in

Haryana: सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, कहा- भारत स्वतंत्र लेकिन देश के सिख आजाद नहीं Latest Haryana News

Haryana: सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, कहा- भारत स्वतंत्र लेकिन देश के सिख आजाद नहीं Latest Haryana News

[ad_1]

#

सिमरनजीत सिंह मान
– फोटो : ANI

विस्तार


भारत आजाद है, लेकिन देश के सिख आजाद नहीं हैं। सिखों को एक अलग देश चाहिए और वे इस विचार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। यह कहना है पंजाब से तीन बार लोकसभा सांसद रहे और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सरदार सिमरनजीत सिंह मान का। वे वीरवार को करनाल पहुंचे थे। कर्ण लेक पर बैठक के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने यह विवादित बयान दिया।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय एक स्वतंत्र और स्वायत्त बफर स्टेट चाहता है। जो भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच किसी भी संभावित टकराव से बचाव कर सके। उनके अनुसार, अगर यह बफर स्टेट बनता है तो यह तीनों देशों के बीच संघर्ष को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

जब मान से पूछा कि क्या सिख खालिस्तान चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि सिख खालिस्तान चाहते हैं या एक स्वतंत्र राज्य, वे यह जानते हैं। इस समय पाकिस्तान, चीन और भारत के पास न्यूक्लियर वेपन्स हैं।

#

अगर इनमें से किसी भी देश के बीच संघर्ष होता है तो इसका असर पंजाब, हरियाणा, और पाकिस्तान की सभ्यता पर हो सकता है। एक सिख बफर स्टेट इस टकराव को रोकने में मददगार हो सकता है।

उन्होंने अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के सिद्धांत और नीतियां संपूर्ण मानवता के साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सिद्धांत के अनुसार बिना किसी भेदभाव के सभी की भलाई और समानता पर आधारित हैं। भारत में अपनी नीतियों और सोच को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भाग लेकर पार्टी की नीतियों का प्रचार किया जाता है। इसी सोच के साथ हम सभी प्रकार के चुनावों में भाग लेते हैं और अपने उम्मीदवार खड़े करते हैं। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष हरजीत सिंह विर्क भी मौजूद रहे।

पांच सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

अध्यक्ष सरदार सिमरनजीत सिंह मान ने बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की। जिसके अनुसार, हरजीत सिंह विर्क को असंध विधानसभा क्षेत्र से, सरदार हरदीप सिंह चट्ठा करनाल विधानसभा क्षेत्र, कुलदीप सिंह विर्क पिहोवा विधानसभा क्षेत्र, भूपिंदर सिंह गुहला विधानसभा क्षेत्र और अमरजीत सिंह को उचाना विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया।

#

[ad_2]
Haryana: सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, कहा- भारत स्वतंत्र लेकिन देश के सिख आजाद नहीं

Russia bans 92 more Americans from the country, including journalists Today World News

Russia bans 92 more Americans from the country, including journalists Today World News

पंचकूला में नशा कारोबारी की संपत्ति ध्वस्त:नशा तस्करी कर बनाई प्रॉपर्टी, आरोपी पर दर्ज हैं अवेध शराब बेचने के 11 केस Chandigarh News Updates

पंचकूला में नशा कारोबारी की संपत्ति ध्वस्त:नशा तस्करी कर बनाई प्रॉपर्टी, आरोपी पर दर्ज हैं अवेध शराब बेचने के 11 केस Chandigarh News Updates