Haryana: सामाजिक-आर्थिक आधार के अंकों पर हाईकोर्ट की रोक, 143 असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती से जुड़ा है मामला


पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर के 143 पदों की भर्ती को चुनौती देने वाली याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सामाजिक-आर्थिक आधार पर व अनुभव के लिए दिए जाने वाले 10 अंकों के लाभ पर रोक लगा दी है। याचिका दाखिल करते हुए सोनीपत निवासी अर्पित गहलावत ने हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर के 143 पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 

विज्ञापन के अनुसार समाजिक-आर्थिक आधार पर 10 अंक व अनुभव के 10 अंक देने का प्रावधान था। याची ने कहा कि यह दोनों प्रावधान केवल हरियाणा के मूल निवासियों के लिए रखे गए हैं। इस प्रकार से तो संविधान के प्रावधान का उल्लंघन कर दूसरे राज्यों के आवेदकों को वंचित किया जा रहा है। 

संविधान के अनुसार देश में केवल एक ही नागरिकता है और वह भारत देश की है। इस प्रकार सार्वजनिक नियुक्तियों में राज्य के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान करना देश के संविधान के खिलाफ है। याची पक्ष की दलीलों से प्राथमिक तौर पर सहमति जताते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भर्ती में इन 20 अंकों के लाभ को निलंबित कर दिया है।

.


What do you think?

Jaipur: गोपालपुरा में फिर गरजा जेडीए का बुलडोजर, पांच मंजिला बिल्डिंग गिराई, कोचिंग संचालकों में हड़कंप

Haryana: गन्ने की कीमत बढ़ाने के लिए किसानों का प्रदर्शन, कई जिलों में शुगर मिलों पर जड़ा ताला