[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी में पश्चिम बंगाल निवासी साबिर मलिक हत्याकांड में बाढड़ा थाना पुलिस ने 9वें आरोपी को भी काबू कर लिया है। आरोपी इंद्रवेश उर्फ टिंकू डालावास गांव का रहने वाला है और उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।
बता दें कि 27 अगस्त को हंसावास खुर्द में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों में हंगामा हुआ था। वहां पहुंचे युवाओं का आरोप था कि प्रवासी परिवार संरक्षित पशु के प्रतिबंधित मांस का सेवन करते हैं। इस आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों पक्षों को थाने ले गई थी।
उसके कुछ देर बाद कुछ युवकों ने साबिर मलिक को कबाड़ बेचने के बहाने बुलाया और उसकी डंडों से पिटाई की। कुछ घंटे बाद ही साबिर मलिक का शव भांडवा गांव के पास से बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से पांच को रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
वहीं, पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौवें आरोपी को डालावास से गिरफ्तार किया और उसकी पहचान इंद्रवेश उर्फ टिंकू के रूप में हुई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
[ad_2]
Haryana: साबिर हत्याकांड का नौवां आरोपी भी गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर लिया