{“_id”:”6863db0bdb0a00687c0a8672″,”slug”:”names-of-poor-people-removed-from-bpl-ration-card-in-haryana-2025-07-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: सरकार ने छीना गरीबों का हक, घर में साइकिल तक नहीं, पोर्टल में दिखा दिया लखपति, अब राशन भी किया बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी चरखी दादरी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 01 Jul 2025 06:27 PM IST
बीपीएल राशन कार्ड से नाम काटे जाने के कारण हरियाणा के चरखी दादरी जिले में लोग इन दिनों परेशान हैं। इन्हीं में से दो लोगों ने बताया कि हमारे पास साइकिल तक नहीं है जबकि प्रॉपर्टी आईडी में हमारे पास कार दिखाई गई है। इसी वजह से हमारा नाम अब बीपीएल से काट दिया गया है जिससे हमें राशन की सुविधा मिलनी बंद हो गई है। डिटेल में पढ़ें खबर…
(बाएं) हरेंद्र सिंह और (दाएं) भूपेंद्र सिंह – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में पिछले दो माह के अंदर 8901 परिवारों के बीपीएल राशनकार्ड काटे गए हैं। इसके चलते इन परिवारों की राशन सप्लाई बंद हो गई है। इन परिवारों के सदस्यों का कहना है कि मनमर्जी से उन्हें लखपति दर्शाया गया है जबकि उनक माली हालत खस्ता है। कुछ परिवार तो ऐसे हैं जिनके घर साइकिल तक नहीं है जबकि उनके घर चार पहिया वाहन दर्शाया गया है।
Trending Videos
प्रॉपर्टी आईडी में दिखाए चार पहिया वाहन
वहीं, अधिकारियों की मानें तो पोर्टल ने इनकी प्रॉपर्टी आईडी में चार पहिया वाहन दर्शाए हैं। इसके चलते इन्हें बीपीएल सूची से बाहर किया गया है। दूसरी ओर पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन से काटे गए बीपीएल कार्ड धारकों के घर-घर पहुंचकर हालातों का जायजा लेने और फिर यथास्थिति अनुसार ही अगला कदम उठान की मांग की है।
[ad_2]
Haryana: सरकार ने छीना गरीबों का हक, घर में साइकिल तक नहीं, पोर्टल में दिखा दिया लखपति, अब राशन भी किया बंद