[ad_1]
कार्यक्रम में पहुंची मनु भाकर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पेरिस ओलंपिक में देश के लिए दो मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर के लिए सोमवार को शहर की श्याम वाटिका में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले की सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं, नेताओं, खिलाड़ी, कोच और गण्यमान्य लोगों ने सम्मानित किया। जिलावासियों से सम्मान पाकर मनु व परिजन खुशी से गदगद हो उठे।
सुबह 11 बजे मनु समारोह स्थल पर पहुंची। यहां मनु की मौसी, मामी, मामा व अन्य परिजनों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वह मंच पर पहुंची तो लोगों ने एक- एक करके बधाई दी। मनु ने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने के लिए उसने जीतोड़ मेहनत की थी, लेकिन कांस्य पदक तक पहुंच पाई। अपनी सफलता को नकारात्मक लेने के बजाय सकारात्मक लूंगी। स्वर्ण पदक न सही लेकिन वहां तक पहुंचने का अनुभव मिला। सम्मान पाकर बहुत खुशी हुई और अब आगे खूब मेहनत करके पदक लाने का प्रयास करूंगी।
मनु की मां सुमेधा भाकर ने कहा कि मुझे मनु की उपलब्धि पर नाज है। उसने 12 घंटों तक मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। वहीं उनके पिता रामकिशन भाकर ने कहा कि उसके पदक जीतने से जितनी खुशी देशवासियों को हुई है, मुझे तो सबसे ज्यादा खुशी है। अब मनु से आगामी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम फिर रोशन करने की उम्मीद है।
[ad_2]
Haryana: सम्मान पाकर गदगद हुईं शूटर मनु भाकर, मां बोलीं- बेटी पर नाज, पिता ने किया गोल्ड मेडल का वादा