in

Haryana: सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे डेरा प्रमुख गुरमीत, लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित Latest Haryana News

Haryana: सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे डेरा प्रमुख गुरमीत, लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित Latest Haryana News

[ad_1]


डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम
– फोटो : संवाद

विस्तार


डेरा सच्चा सौदा में तीन दिन के इंतजार के बाद आखिरकार डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पहुंचे। इस बार डेरे के सभी अनुयायी व प्रबंधक गुरमीत राम रहीम के 25 जनवरी को शाह सतनाम के जन्मदिन पर पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए थे। इस दिन नहीं पहुंचने पर डेरे के अनुयायियों में मायूसी छाई हुई थी। लेकिन 28 जनवरी को डेरा प्रमुख सुबह साढ़े सात बजे के आस पास डेरे में पहुंचे। 8 साल बाद पुन: डेरे में आने पर अनुयायियों में जोश देखने को मिला। हालांकि गुरमीत राम रहीम ने डेरे में नहीं आने को लेकर अनुयायियों को संदेश दिया। साथ ही कहा कि आप मैनेजमेंट के आदेशानुसार अपना काम करें। डेरे में अनुयायी न आए।

Trending Videos

बता दें कि सुबह छह बजे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल से सिरसा डेरा सच्चा सौदा के लिए रवाना हुए थे। ऐसे में पूर्व सूचना के आधार पर डेरे के आस पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डेरा प्रमुख को देखने के लिए आस पास की कॉलोनियों से लोगों को जमावड़ा लगने लगा तो पुलिस ने उसे कंट्रोल किया। 10 बजे के बाद पुलिस ने मुख्य डेरे के आस पास लोगों को खड़ा न होने को कहा और फोटो ग्राॅफी और वीडियोग्रॉफी बैन कर दी। 

डेरे के अंदर नहीं है प्रवेश 

डेरा प्रमुख में डेरा सच्चा सौदा में पहुंचने के बाद अनुयायी व अतिरिक्त स्टाफ को भी नये डेरे में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। पुरी तरह से डेरा प्रबंधन सख्ती बरतते हुए नजर आया। वहीं, पुराने डेरे में नियमित रूप से अनुयायियों का आना जाना लगा हुआ है। अभी तक अनुयायियों की भीड़ धीरे धीरे बढ़ने लगी हे।

वर्ष 2017 के बाद पहुंचे डेरा प्रमुख 

डेरा प्रमुख 2017 के बाद पहली बार डेरा सच्चा सौदा पहुंचे है। उनके डेरे से जाने के बाद कुछ वर्षों में डेरे के आस पास का माहौल पूरी तरह से बदल चुका है। डेरे के प्रबंधन की सक्रियता भी अब पहले जैसी नहीं रहती थी। डेरे की गद्दी को लेकर होने वाले विवादों पर भले ही डेरा प्रमुख ने विराम लगा दिया था। उसके बाद भी डेरे के अनुयायियों में जोश नहीं देखने को मिलता था। डेरा प्रमुख के सिरसा आने के बाद  एक बार पुन: सक्रियता प्रबंधन की बढ़ जाएगी। वहीं, राजनीतिक गतिविधियां भी डेरे के साथ मिलकर अब तेज होती नजर आएगी। 

लाखों की संख्या में आए थे अनुयायी

शाह सतनाम जी के जन्मदिन पर मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि डेरा प्रमुख को पैरोल मिल जाएगी। यह मैसेज अनुयायियों तक भी पहुंचा हुआ था। इसलिए लाखों की संख्या में अनुयायी डेरे में पहुंचे थे। 24 जनवरी की देर रात तक मैनेजमेंट ने इंतजार किया था। डेरा प्रमुख को पैरोल नहीं मिली।

[ad_2]
Haryana: सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे डेरा प्रमुख गुरमीत, लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर को NIA भारत लाएगी:  1-2 दिन में अमेरिका पहुंचेगी टीम, US सुप्रीम कोर्ट प्रत्यर्पण की मंजूरी दे चुका Today World News

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर को NIA भारत लाएगी: 1-2 दिन में अमेरिका पहुंचेगी टीम, US सुप्रीम कोर्ट प्रत्यर्पण की मंजूरी दे चुका Today World News

Rewari News: महाकुंभ के लिए दो बसें की रवाना, बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद  Latest Haryana News

Rewari News: महाकुंभ के लिए दो बसें की रवाना, बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद Latest Haryana News