Haryana: संघ के दरबार में दूसरी बार पहुंचे सीएम मनोहर, मिशन-2024 पर मंथन


समालखा में पहुंचे सीएम मनोहर लाल का स्वागत को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते

समालखा में पहुंचे सीएम मनोहर लाल का स्वागत को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पानीपत के पट्टीकल्याणा में चल रही तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। वे यहां करीब दो घंटे से अधिक समय तक रहे। इससे पहले शनिवार को भी करीब एक घंटे के लिए सीएम यहां पहुंचे थे।

तीन दिन के भीतर मुख्यमंत्री के दो बार आगमन को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। 2024 में केंद्र और हरियाणा चुनाव की दृष्टि से भी आरएसएस की तीन दिनी बैठक और सीएम की इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है। कारण कि बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष भी तीन दिवसीय बैठक में शामिल हैं।

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक दूसरे दिन सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले की अगुवाई में सुबह नौ बजे शुरू हुई। यह बैठक चार सत्रों में रात सवा दस बजे तक चली। इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल तृतीय सत्र के समापन के समय सोमवार शाम को करीब साढ़े चार बजे पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना केंद्र पहुंचे। वे केंद्र में अपनी गाड़ी में अकेले पहुंचे।

सीएम चौथे चरण से पहले जलपान और शाखा के दौरान केंद्र में रहे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सरकार की नीतियों और लक्ष्यों के बारे में बात रखी। इसके साथ सरकार के 2024 के चुनाव को लेकर रोडमैप की जानकारी दी। मुख्यमंत्री करीब साढ़े छह बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। जानकारों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इन सब विषयों को जानने के बाद अपनी राय रखी। संघ की बैठकों में चिंतन और मंथन पर भाजपा के साथ ही दूसरे राजनीतिक दलों की भी नजर बनी हुई है।

विधायकों और जिलाध्यक्ष को नहीं मिला केंद्र में प्रवेश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को पानीपत में पहले पाइट कॉलेज पहुंचे। यहां पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ पानीपत के दोनों विधायक और जिलाध्यक्ष भी पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना केंद्र पहुंचे, लेकिन विधायकों और जिलाध्यक्ष को अंदर प्रवेश नहीं मिला। यहां मुख्यमंत्री अकेले ही आरएसएस की बैठक में पहुंचे।

.


What do you think?

Haryana: 17 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटा विपक्ष

Rajasthan: दिल्ली-पंजाब के बाद केजरीवाल को चाहिए अब राजस्थान, तिरंगा यात्रा में दिया इमानदार सरकार का भरोसा