in

Haryana: शहीद अरविंद की पत्नी को राष्ट्रपति से मिला सम्मान, गांव पहुंचने पर हुआ अभिनंदन Latest Haryana News

Haryana: शहीद अरविंद की पत्नी को राष्ट्रपति से मिला सम्मान, गांव पहुंचने पर हुआ अभिनंदन  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी जिले के गांव झोझूकलां निवासी शहीद अरविंद सांगवान की वीरांगना पिंकी सांगवान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मान मिला है। सम्मान पाकर गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया और वीर अरविंद सांगवान की शहादत को नमन किया।

बता दें कि अरविंद सांगवान 23 दिसंबर 2022 को लद्दाख में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद सांगवान ने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शहीद अरविंद सांगवान की पत्नी पिंकी को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया है जिससे गांव व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।

पूरे देश में छह वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित 

 

गौरव सैनिक सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सूबेदार सोमबीर शर्मा ने बताया कि पूरे देश से छह वीरांगनाओं को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया है और यह हम सबके लिए खुशी की बात है। इस अवसर पर शहीद अरविंद सांगवान के पिता राजेंद्र सांगवान, झोझू कलां सरपंच अशोक सांगवान, पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी उप प्रधान कैप्टन रतन सिंह, महासचिव सूबेदार राजेश फौगाट, कोषाध्यक्ष हवलदार उमेद सिंह, झोझू खंड प्रधान सूबेदार मेजर दलीप सिंह आदि मौजूद रहे। 

[ad_2]
Haryana: शहीद अरविंद की पत्नी को राष्ट्रपति से मिला सम्मान, गांव पहुंचने पर हुआ अभिनंदन

Fatehabad News: निजी बैंक के बाहर हंगामा, 12 लाख की ठगी का आरोप  Haryana Circle News

Fatehabad News: निजी बैंक के बाहर हंगामा, 12 लाख की ठगी का आरोप Haryana Circle News

Sirsa News: शव दफनाने के लिए दो दिन करना पड़ा इंतजार Latest Haryana News

Sirsa News: शव दफनाने के लिए दो दिन करना पड़ा इंतजार Latest Haryana News