in

Haryana: शहर में अलग-अलग जगह हुए हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत Latest Haryana News

Haryana: शहर में अलग-अलग जगह हुए हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत Latest Haryana News

[ad_1]


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के कुरुक्षेत्र शहर में अलग-अलग जगह हुए हादसे में एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सुबह रेलवे स्टेशन पर 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ। हालांकि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि जीटी रोड पर बुलेट बाइक की टक्कर से घायल साइकिल सवार बुजुर्ग बलबीर सिंह (93) निवासी भिवानी खेड़ा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Trending Videos

उधर, दोपहर के समय ब्रह्मसरोवर में डूबने से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र एनआईटी के 20 वर्षीय छात्र अनुराग निवासी जयपुर राजस्थान की मौत हो गई। इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) द्वितीय वर्ष का छात्र अनुराग अपने दोस्त आदित्य के साथ छुट्टी होने के कारण ब्रह्मसरोवर पर घूमने के लिए आया था।

यहां घूमने के बाद करीब दो बजे दोनों युवक नहाने के लिए ब्रह्मसरोवर में उतर गए। आदित्य तैरना जानता था इस कारण वह नहाने के लिए ब्रह्मसरोवर में बनी रेलिंग के आगे कूद गया। उसके पीछे अनुराग भी रेलिंग से आगे चला गया, जहां वह तैरना न जानने की वजह से डूबने लगा।

आदित्य ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, मगर अनुराग डूब गया। शोर मचाने पर गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अनुराग का शव बाहर निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रख दिया है।

वहीं, थाना केयूके में तैनात एसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अनुराग के परिजनों को सूचना दी गई है। अभी पुलिस ने अनुराग के दोस्त आदित्य के बयान दर्ज किए हैं। आगामी कार्रवाई अनुराग के परिजनों के बयान पर होगी। आज वीरवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

उधर, दूसरे मामले में थाना सदर में दर्ज शिकायत में सुखवंत सिंह (59) निवासी बजीदपुर ने बताया कि उसकी लाडवा रोड पर सबमर्सिबल मोटर की दुकान है। सुबह उसका माता बलबीर सिंह उससे मिलने के लिए साइकिल पर आया था। उससे मिलने के बाद उसका मामा बलबीर सिंह साइकिल पर अपने गांव के लिए चला था।

कुछ देर बाद वह भी किसी काम से बाइक पर अपने मामा के पीछे चल दिया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसका मामा पिपली मंडी के गेट के पास से डिवाइडर को पार करके वापस लाडवा की तरफ मुड़कर सड़क के साथ कच्चे रास्ते में रुक गया। इसी दौरान पिपली की तरफ से आए बुलेट बाइक चालक ने उसके मामा के साइकिल में मार दी और टक्कर लगते ही उसका मामा बलबीर सिंह साइकिल सहित सड़क पर गिर गया, जिससे मामा का सिर सड़क पर लग गया।

उसने तुरंत बाइक रोककर अपने मामा को संभाला और राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल दाखिल कराया। यहां पर उपचार के दौरान उसके मामा ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या

थाना राजकीय रेलवे पुलिस कुरुक्षेत्र जीआरपी में तैनात एसआई ईशम सिंह ने बताया कि सुबह चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन पर थाने के सामने किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पाकर वह घटनास्थल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति का धड़ पड़ा हुआ था। तलाश करने पर उसका सिर घटनास्थल से कुछ दूर से बरामद हुआ। प्राथमिक जांच से लग रहा है कि इस व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या की होगी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए शवगृह में रख दिया है।

[ad_2]
Haryana: शहर में अलग-अलग जगह हुए हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत

Bhiwani News: साप्ताहिक कार्यक्रम के छठे दिन बताया महात्मा गांधी  का योगदान Latest Haryana News

Bhiwani News: साप्ताहिक कार्यक्रम के छठे दिन बताया महात्मा गांधी का योगदान Latest Haryana News

Haryana: जनता की वोट से जीत का दम भरने वाले करनाल जिले के 14 प्रत्याशियों की अपनी वोट बाहर, पढ़ें रिपोर्ट Latest Haryana News

Haryana: जनता की वोट से जीत का दम भरने वाले करनाल जिले के 14 प्रत्याशियों की अपनी वोट बाहर, पढ़ें रिपोर्ट Latest Haryana News