साइबर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिद्धि जिले से तीन साइबर जालसाजों को गिरफ्तार कर एक ठगी के मामले का खुलासा किया है। आरोपियों ने रोहतक के सुभाष नगर निवासी खैराती लाल से उनके भतीजे के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।
Trending Videos
ये है मामला
साइबर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि 26 मई को खैराती लाल को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को उनका भतीजा मयंक बताकर कहा कि वह उनके खाते में 6 लाख रुपये भेज रहा है और बाद में वह राशि वापस ले लेगा। इसके कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर खैराती लाल को फोन किया और दावा किया कि उनके खाते में 6 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा आई है, जिसे रुपये में बदलने में 24 घंटे लगेंगे। इस बात से खैराती लाल को भरोसा हो गया कि उनके भतीजे ने पैसे भेजे हैं।
लगभग आधे घंटे बाद फिर से जालसाज ने मयंक बनकर कॉल किया और अपने एक मित्र को डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करने की गुहार लगाई। उसने कहा कि भेजे गए 6 लाख रुपये में से वह यह राशि बाद में ले लेगा। जालसाज की बातों में आकर खैराती लाल ने डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें अपने भतीजे से बात हुई तो पता चला कि यह एक ठगी थी।
खैराती लाल ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी सहायता से मध्य प्रदेश के सिद्धि जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।