in

Haryana: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने किया ध्वजारोहण, बोले- पिछले 10 वर्षों में सरल, सुगम व सुरक्षित हुआ जीवन Latest Haryana News

Haryana: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने किया ध्वजारोहण, बोले- पिछले 10 वर्षों में सरल, सुगम व सुरक्षित हुआ जीवन  Latest Haryana News



वित्तमंत्री जय प्रकाश दलाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश पिछले 10 वर्षों में सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम व सुरक्षित हुआ है। यह कहना है वित्तमंत्री जय प्रकाश दलाल का। वे वीरवार को राजीव गांधी खेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बोल रहेे थे। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद खुली जीप में परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया व सलामी ली।

Trending Videos

उन्होंने का कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बेहतर व्यवस्था बनाई गई है। वे जनसेवक के रूप में लगातार प्रदेशवासियों की सेवा कर रहे हैं। किसान हितैषी सरकार ने किसान की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया गया है। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।

किसानों का आबियाना किया समाप्त

सरकार ने किसानों का आबियाना खत्म कर दिया है। पिछला बकाया भी माफ कर दिया गया है। कम बारिश के मद्देनजर सरकार द्वारा खरीफ व बागवानी फसलों के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 20 लाख किसानों को 17 किस्तों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 5693 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया है, इससे 49 लाख परिवार लाभांवित होंगे।

कच्चे कर्मचारियों की सेवा की सुरक्षित

उन्होंने कहा कि सरकार ने कच्चे कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित करने का निर्णय लिया है। अग्निवीरों को प्रदेश की सीधी भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा व अधिकतम आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। अपना उद्यम स्थापित करने के इच्छुक अग्निवीर को 5 लाख रुपये तक ऋण पर ब्याज सहायता प्रदान की जाएगी। पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों व चौकीदारों, सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया गया है। बिना पर्ची-बिना खर्ची योग्यता के आधार एक लाख 44 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। प्रदेश में पारदर्शी व्यवस्था बनाकर बिचौलिया तंत्र को खत्म किया गया है। प्रत्येक जिला में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। उद्योगों के अनुरूप नीतियां बनाने से हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।

परेड में हरियाणा पुलिस महिला प्लाटुन प्रथम

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों, मास पीटी शॉ के विद्यार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया। परेड में हरियाणा पुलिस महिला प्लाटुन प्रथम, हरियाणा पुलिस पुरुष प्लाटुन द्वितीय व एनसीसी गर्ल्स टुकड़ी तृतीय रही।

ये रहे मौजूद

समारोह में उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक एवं अंकिता वर्मा, नगराधीश अंकित कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से वित्तमंत्री को स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। जिला सूचना एवं जनसपंर्क अधिकारी संजीव कुमार ने विभाग की ओर से मुख्यातिथि को फोटोफ्रेम भेंट किया।

शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि

इससे पूर्व, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रथम द्वार पर राज्य स्तरीय शहीद स्मारक में वित्त मंत्री ने पुष्प अर्पित कर देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन वीर सैनिकों की कुर्बानी के कारण ही देश की एकता व अखंडता अक्षुण है। वर्ष 1857 में अंबाला से जली आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी की स्मृति में शहीदों को समर्पित अंबाला छावनी में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने समारोह में प्रतिभागी स्कूलों में 16 अगस्त के अवकाश की घोषणा की। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवं युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

रोहतक के वीर जवानों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहादत देने वाले हमेशा याद रहेंगे। हम शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन इनके परिजनों की देखभाल कर उनके प्रति सम्मान जता सकते हैं। सरकार की ओर से युद्ध में शहीद हुए जवानों की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया गया है। साथ ही 400 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु के साथ विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है।

समारोह एक नजर में

– 10 टुकडिय़ों ने भव्य मार्च पास्ट में लिया हिस्सा

– 20 विद्यालयों के 1600 विद्यार्थियों ने सामूहिक पीटी शॉ का किया प्रदर्शन

– 750 विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम

महम में एसडीएम ने ली परेड की सलामी

स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम दलबीर सिंह फोगाट ने राष्ट्र धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आकर्षक परेड की सलामी ली। राजकीय महाविद्यालय महम परिसर में समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

सांपला में कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन ने फहराया ध्वज

कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने सांपला में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सेनानियों व शहीदों को हमेशा याद रखें। अपने सेनानियों व शहीदों को याद न रखने वाली कौम का अस्तित्व मिट जाता है।


Haryana: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने किया ध्वजारोहण, बोले- पिछले 10 वर्षों में सरल, सुगम व सुरक्षित हुआ जीवन

VIDEO : जींद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह  Latest Haryana News

VIDEO : जींद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह Latest Haryana News

Haryana Rains: हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस पर मौसम बदला, सुबह से हो रही बारिश, कई इलाकों में रेड अलर्ट Latest Haryana News

Haryana Rains: हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस पर मौसम बदला, सुबह से हो रही बारिश, कई इलाकों में रेड अलर्ट Latest Haryana News