in

Haryana: लाठी-डंडो से पीट रहे थे आरोपी तो जान बचाने के लिए भागा युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत Latest Haryana News

Haryana: लाठी-डंडो से पीट रहे थे आरोपी तो जान बचाने के लिए भागा युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत  Latest Haryana News



मृतक नवीन
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के रेवाड़ी के गांव लुहाना निवासी एक युवक की 15 जुलाई की दोपहर में सीहा रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जीआरपी ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था।

Trending Videos

वहीं अब डीएसपी की जांच में मामले से पर्दा अब उठा है। पुलिस के मुताबिक जब नवीन भाग रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया था। उस दौरान आरोपी जान से मारने के लिए उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बाप-बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में लुहाना गांव के लोग पीड़ित पिता सुखबीर के साथ एसपी गौरव राजपुरोहित से भी मिले थे।

ग्रामीणों ने एसपी से मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने बताया था कि यह मामला जीआरपी के अधिकार क्षेत्र का है। इसलिए जीआरपी ही इस मामले में कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच जीआरपी फरीदाबाद के डीएसपी ने की थी। डीएसपी की जांच के बाद जीआरपी ने सुखबीर के बयान पर सीहा के पिता-पुत्र सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज केस किया है। जीआरपी अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नवीन की उम्र करीब 21 साल थी। पिता सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। सुखबीर के मुताबिक बेटा आईटीआई कर धारूहेड़ा की एक निजी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा था। उसके स्कूल के दोस्त रमेश की शादी थी। वह 14 जुलाई को बरात में गया था। उस दौरान नवीन की सीहा के कुछ लड़कों के साथ कहासुनी हो गई थी। उस समय लोगों ने बीच बचाव कर दिया था। 15 जुलाई को नवीन और रमेश साथ में सीहा बस स्टैंड स्थित पार्किंग में गए थे। वहां पर 3-4 लड़के पहले से ही बैठे थे।

पार्किंग में दोपहर एक बजे के करीब 7-8 लड़के लाठी-डंडे लेकर आए और नवीन की पिटाई की। इस पर जान बचाने के लिए नवीन वहां से भागने लगा। एक लड़के ने पीछे से उसके सिर पर लाठी मारी। नवीन रेलवे ट्रैक की तरफ भागने लगा। इसी बीच बीकानेर एक्सप्रेस से टकरा गया। टक्कर लगते ही नवीन साइड में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। नवीन का पीछा कर रहे सभी युवक वहां से भाग गए थे।


Haryana: लाठी-डंडो से पीट रहे थे आरोपी तो जान बचाने के लिए भागा युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Rewari: ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत का मामला, तीन लोगों पर केस दर्ज; जुलाई में हुआ था हादसा  Latest Haryana News

Rewari: ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत का मामला, तीन लोगों पर केस दर्ज; जुलाई में हुआ था हादसा Latest Haryana News

Rohtak News: मॉक पोल के बाद ईवीएम का क्लियर बटन दबाएं सेक्टर अधिकारी  Latest Haryana News

Rohtak News: मॉक पोल के बाद ईवीएम का क्लियर बटन दबाएं सेक्टर अधिकारी Latest Haryana News