[ad_1]

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इस कड़ी में भाजपा ने भी रोहतक में बैठक का आयोजन किया है।
भाजपा की बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार
रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ‘मंगल कमल’ में आज प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश संयोजक चौ. कुलदीप बिश्नोई, दोनों सह संयोजक राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार और एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता, और पूर्व मंत्री विपुल गोयल उपस्थित थे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार की योजनाओं पर चर्चा की जा सकती है। इस महत्वपूर्ण बैठक ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को ठोस रूप देने का काम किया जाएगा।
[ad_2]
Haryana: रोहतक में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा