in

Haryana: रोहतक में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्धों से उठक-बैठक करवाई; कुछ को खदेड़ा Latest Haryana News

Haryana: रोहतक में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्धों से उठक-बैठक करवाई; कुछ को खदेड़ा  Latest Haryana News



रोहतक पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


रोहतक में नशे पर नकेल कसने के लिए पुलिस और सीआईए टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। इंदिरा कॉलोनी समेत कई इलाकों में नशा खरीदने और लेकर आने वालों की धरपकड़ की गई। कार्रवाई के दौरान कुछ संदिग्धों से नशे में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए उठक-बैठक कराई और कुछ को खदेड़ दिया।

जांच अभियान का विवरण

पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से अभियान शुरू किया। नशे के सौदागरों, खरीददारों और संदिग्धों पर नजर रखी गई। तलाशी के दौरान कुछ युवकों के पास नशीला पदार्थ बरामद हुआ। हालांकि, कम मात्रा होने के कारण पुलिस ने युवाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया। रेलवे ट्रैक और सुनसान इलाकों में नशा कर रहे युवाओं को हल्का बल प्रयोग करते हुए वहां से भगा दिया गया।

स्थानीयों का समर्थन

इंदिरा कॉलोनी के निवासी निर्मल ने बताया कि पुलिस की टीम सुबह से सक्रिय रही और नशा लेने आने वाले युवाओं पर कार्रवाई की। कई लोगों के पास से नशे में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद हुई।

पुलिस का बयान

थाना शहर प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। नशीले पदार्थ लाने वालों और सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Haryana: रोहतक में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्धों से उठक-बैठक करवाई; कुछ को खदेड़ा

Karnal News: संस्था ने दिया बेटी के सपनों को आसमान Latest Haryana News

Karnal News: संस्था ने दिया बेटी के सपनों को आसमान Latest Haryana News

Karnal News: अतंरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड चयन परीक्षा देने पहुंचे 1920 विद्यार्थी Latest Haryana News

Karnal News: अतंरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड चयन परीक्षा देने पहुंचे 1920 विद्यार्थी Latest Haryana News