{“_id”:”67c2b85fbeadf7370c03cdab”,”slug”:”woman-s-body-found-in-a-suitcase-near-rohtak-s-sampla-bus-stand-murder-suspected-passerby-gave-information-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका; राहगीर ने दी सूचना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक के सांपला बस स्टैंड की दीवार के पास शनिवार को एक संदिग्ध सूटकेस मिला, जिसे खोलने पर पुलिस के होश उड़ गए। सूटकेस के अंदर 22 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस को अंदेशा है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है और शव को सूटकेस में बंद कर बस स्टैंड के पास फेंक दिया गया।
Trending Videos
शनिवार को किसी राहगीर ने बस स्टैंड की दीवार के पास पड़े एक काले रंग के सूटकेस को देखा और उसकी संदिग्ध स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर जब खोला गया तो उसमें एक महिला का शव मिला। सांपला में मिले शव की पहचान रोहतक की युवती के रूप में हुई है। युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई है।
एफएसएल टीम को बुलाया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया, जिसने सबूतों को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस वहां किसने रखा। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई होगी और पहचान छिपाने के लिए शव को यहां फेंका गया होगा।
[ad_2]
Haryana: रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका; राहगीर ने दी सूचना