in

Haryana: रेवाड़ी में तेंदुए को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, दहशत का हुआ अंत Latest Haryana News

Haryana: रेवाड़ी में तेंदुए को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, दहशत का हुआ अंत  Latest Haryana News

[ad_1]

#

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
– फोटो : संवाद

विस्तार


रेवाड़ी के गांव कनुका में बुधवार को देर शाम आए तेंदुए को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है। गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया। राजस्थान से यह तेंदुआ आया था। गुरुग्राम से आई वाइल्डलाइफ की टीम ने तेंदुआ को पकड़ा है। तेंदुए को पिंजरे में डालकर टीम अपने साथ ले गई।

Trending Videos

#

बता दें कि बुधवार को शाम के समय तेंदुआ गांव निवासी रणवीर के टीन शेड वाले कमरे में चला गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने दरवाजे को बंद कर दिया था। मौके पर पुलिस की टीम को सूचना दी गई थी। सूचना पाकर बावल मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र झाबुआ की टीम भी गांव में गई थी। मगर सफलता नहीं मिल पाई थी।

फिर वाइल्ड लाइफ की टीम गांव में पहुंची थी। वाइल्ड लाइफ की टीम गुरुग्राम से आई थी। ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को शाम होने पर लोग अपने-अपने घरों में आराम कर रहे थे। तभी गांव में तेंदुए के आने का शोर हुआ। फिर मालूम चला कि रणवीर के टीन शेड वाले कमरे में तेंदुआ गया हुआ था। मौका पाकर सभी लोगों ने तेंदुए को कमरे में ही बंद कर दिया था।

अधिकारी के अनुसार

गुरुग्राम से आई वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है। ग्रामीणों को अब डरने की जरूरत नहीं है। -मनीष कुमार, प्रभारी, रामपुरा थाना।

#

[ad_2]
Haryana: रेवाड़ी में तेंदुए को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, दहशत का हुआ अंत

#
Rohtak News: भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया बने पार्टी के सक्रिय सदस्य  Latest Haryana News

Rohtak News: भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया बने पार्टी के सक्रिय सदस्य Latest Haryana News

माल्या बोले- क्या अब ED से राहत मिलेगी:  बैंकों ने मेरे कर्ज से दोगुना वसूला; सीतारमण बोली थीं- बिजनेसमैन से ₹14,130 करोड़ रिकवर किए Business News & Hub

माल्या बोले- क्या अब ED से राहत मिलेगी: बैंकों ने मेरे कर्ज से दोगुना वसूला; सीतारमण बोली थीं- बिजनेसमैन से ₹14,130 करोड़ रिकवर किए Business News & Hub