एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार दोपहर को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई धर्मवीर सिंह रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। जेई पर बीजेपी नेता एवं बिजली निगम के ठेकेदार भवानी सिंह से बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपये मांगने का आरोप है।
बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने बिजली निगम कार्यालय में छापेमारी कर जेई को 34 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद बिजली निगम कार्यालय में भी हड़कंप की स्थिति हो गई।
बीजेपी के किसान मोर्चा का पूर्व प्रदेश सचिव भवानी सिंह बिजली निगम में ठेकेदारी का काम करता है। उसने बिजली निगम में कार्यरत जेई धर्मवीर सिंह पर आरोप लगाया था कि धर्मवीर सिंह ने बिजली लाइन खींचने के कार्य का बिल पास करने के लिए उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। मामले की शिकायत भवानी सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। टीम ने मंगलवार दोपहर को जेई को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: Ambala: विशाल मेगा मार्ट में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग, आसपास की इमारतों को करवाया गया खाली