{“_id”:”68729ac2938492265204b21e”,”slug”:”retired-soldier-killed-his-girlfriend-in-rohtak-pinki-murder-case-2025-07-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: रिटायर फौजी ने किया प्रेमिका का मर्डर, बात करने से करती थी मना, पीठ पर मारी गोली, पूछताछ में खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने पिंकी के लिए बहुत कुछ किया था। बावजूद पिंकी ने धोखा दिया। जब मैंने उससे बात करती चाही तो उसने बात करने से इनकार कर दिया। गुस्से में आकर मैंने उसको गोली मार दी।
मृतक पिंकी और उसका प्रेमी वजीर सिंह – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Pinki murder case: हिसार रोड स्थित नट-बोल्ट बनाने की कंपनी में काम करने वाली जींद के जुलाना निवासी 40 वर्षीय पिंकी व पूर्व सैनिक वजीर सिंह के बीच में दो साल से संबंध थे। परिजनों को दोनों के संबंध का पता चलने के बाद पिंकी ने वजीर से बात करना बंद कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने पिंकी की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार को हत्या आरोपी पूर्व सैनिक ने पुलिस पूछताछ में यह बात कबूली है।
Trending Videos
पिंकी की पीठ पर मारी थी गोली
आरोपी ने जीआरपी को बताया कि वह बार-बार पिंकी का रास्ता रोककर बात करने का प्रयास करता था। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पुल पर भी उसने पिंकी से बात करने की कोशिश की। वह बोलने से इनकार करती हुई प्लेटफार्म नंबर दो पर चली गई। आरोपी पूर्व फौजी उसका पीछा करते हुए प्लेटफार्म नंबर-दो पर ही पहुंच गया। यहां दोनों में कहासुनी हो गई। तैश में आकर उसने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पिंकी की पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी।
[ad_2]
Haryana: रिटायर फौजी ने किया प्रेमिका का मर्डर, बात करने से करती थी मना, पीठ पर मारी गोली, पूछताछ में खुलासा