in

Haryana: राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर भड़के मंत्री विज, बोले- नफरत फैला रहे, ऐसा राजनेता मैंने नहीं देखा Latest Haryana News

Haryana: राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर भड़के मंत्री विज, बोले- नफरत फैला रहे, ऐसा राजनेता मैंने नहीं देखा Latest Haryana News

[ad_1]

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि दुनिया सच्चाई के पीछे जाती है। हमेशा हमारे देश में सच्चाई के पीछे जाने कहा गया है। झूठ के पीछे जाने कभी किसी ने नहीं कहा। यही संदेश हमारे शास्त्रों में दिया गया और ऋषियों ने भी दिया है।

राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं, नकारात्मकता फैला रहे हैं। जो बात वे साधारण शब्दों में कह सकते थे वो कभी हाइड्रोजन बम कहते हैं कभी एटम बम कहते हैं। ये मैंने पहला राजनेता देखा है जो अपने ही देश में हाइड्रोजन बम फेंकने की बात करता है। ऐसे लोगों को कभी फॉलो नहीं किया जाता। 

विज मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के जेन-जी को की गई अपील की, वे वोट चोरी के मामले में आगे आए, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। 

आगामी एक अक्तूबर से ऑनलाइन गेमिंग नियम लागू होने को लेकर विज ने कहा है कि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में यह बहुत अच्छा कदम उठाया है। क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग ने कई घरों को बर्बाद कर दिया है। लोगों के करोड़ों रुपये लूट लिए गए हैं और वह धनराशि कहां लग रही है और जो कंपनियां यह धनराशि कमा रही हैं वह कहां लगा रही हैं? 

उन्होंने कहा कि देश की तरुणाई को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है।



[ad_2]

Source link

Chandigarh News: पहाड़ों से आ रहा पानी, पहली बार सीजन में 11वीं बार खुला सुखना लेक का फ्लड गेट Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पहाड़ों से आ रहा पानी, पहली बार सीजन में 11वीं बार खुला सुखना लेक का फ्लड गेट Chandigarh News Updates

Rohtak News: सात माह बाद बुलाई नपा की बैठक में नहीं रखा कोई प्लान  Latest Haryana News

Rohtak News: सात माह बाद बुलाई नपा की बैठक में नहीं रखा कोई प्लान Latest Haryana News