in

Haryana: राज्यपाल बनाने का झांसा देकर कांग्रेस नेता से 11 करोड़ ठगे, पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार Latest Haryana News

Haryana: राज्यपाल बनाने का झांसा देकर कांग्रेस नेता से 11 करोड़ ठगे, पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]


फ्रॉड केस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हरियाणा के हांसी शहर के कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक से चार साल पहले अंडमान निकोबार में राज्यपाल बनाने के नाम पर 11 करोड़ रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर मानवीर को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया है। सुरेंद्र मलिक की एक साल पहले मौत हो चुकी है। उनके पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस मामले में मानवीर के एक सहयोगी की तलाश है।

Trending Videos

पुलिस के मुताबिक डॉ. दुष्यंत मलिक ने बताया कि मानवीर वर्ष 2020 में उनके पिता सुरेंद्र मलिक से मिला था। इस दौरान उसने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर अंडमान निकोबार का राज्यपाल बनवाने में मदद की पेशकश की। इसकी एवज में 11 करोड़ रुपये लिए थे।

करीब 9 करोड़ रुपये पांच अलग-अलग बैंक खाते में व 2 करोड़ रुपये नकद दिए गए, लेकिन सुरेंद्र मलिक को राज्यपाल नहीं बनाया तो उन्होंने पैसे वापस मांगे। इस मामले में कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। दुष्यंत ने बताया कि पिछले साल उनके पिता की मौत हो गई। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की जांच की।

दोस्ती कर विश्वास में लिया

मानवीर ने पहले सुरेंद्र के साथ दोस्ती की और विश्वास में लेकर ठगी को अंजाम दिया। सुरेंद्र मलिक भाजपा नेता किरण चौधरी के भी खास रहे। उनके आवास पर पिछले साल ईडी ने रेड भी की थी। डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी मानवीर को गिरफ्तार कर आठ दिन के रिमांड पर लिया गया है। उसके साथी के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

[ad_2]
Haryana: राज्यपाल बनाने का झांसा देकर कांग्रेस नेता से 11 करोड़ ठगे, पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Sonipat News: हुड्डा को घेरा, सरकार को गुणगान Latest Haryana News

Sonipat News: हुड्डा को घेरा, सरकार को गुणगान Latest Haryana News

Clash between students and Ansar members leaves nearly 40 injured in Dhaka Today World News

Clash between students and Ansar members leaves nearly 40 injured in Dhaka Today World News