
[ad_1]
गोपाल कांडा ने कहा कि रणजीत सिंह साबित करें सीएलयू, उनके नाम कर दूंगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हिसार जैसी आसान सीट भी नहीं जीत सके, इनका कोई जनाधार नहीं है।
गोपाल कांडा
– फोटो : X @kanda_mla
विस्तार
हरियाणा के सिरसा के रानियां में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा पर तंज कसते हुए कहा था कि एक सीट जीतो और मुख्यमंत्री से सीएलयू करवाओ। इस बयान के बाद मंगलवार को विधायक गोपाल कांडा ने पलटवार किया। कांडा ने कहा कि मनोहर लाल की सरकार में यदि मेरे नाम एक भी सीएलयू है तो वह रणजीत के नाम कर देंगे। इन्हें नहीं मालूम है कि सीएलयू होता क्या है।
वीडियो के माध्यम से जारी बयान में कांडा ने कहा कि रणजीत बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। हलोपा की रानियां सीट पर जीत निश्चित है। अजय सिंह व अभय सिंह सहित पूरे परिवार ने मदद की थी तब रणजीत रानियां से जीत पाए थे। रणजीत को भाजपा ने हिसार जैसी आसान सीट से लड़वाया, वहां से भी वे नहीं जीत सके। हारे तो कुलदीप और दूसरों पर आरोप मढ़ने लगे। जनता इनको बिल्कुल पसंद नहीं करती।
[ad_2]
Haryana: रणजीत पर गोपाल कांडा का कटाक्ष, बोले- हिसार जैसी आसान सीट भी नहीं जीत सके, इनका कोई जनाधार नहीं है