{“_id”:”67a894d44b1773aab006cd4c”,”slug”:”young-man-was-shot-dead-with-five-bullets-in-broad-daylight-the-incident-took-place-in-pragati-nagar-sonipat-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: युवक की दिनदहाड़े पांच गोलियां मारकर हत्या, सोनीपत के प्रगति नगर में दिया वारदात को अंजाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सोनीपत पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के प्रगति नगर में दिनदहाड़े युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश या अन्य कारण को लेकर जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज कराए जाएंगे।
Trending Videos
विकास नगर का रहने वाला वंश (19) रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे प्रगति नगर में गया था। वहां गली में बाइक खड़ी करने को लेकर उसका प्रगति नगर के कुलदीप के साथ झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुलदीप ने करीब चार-पांच गोलियां मारकर वंश को बुरी तरह से घायल कर दिया। वारदात के बाद कुलदीप कार में सवार होकर मौके से भाग गया।
वंश स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था और दूध का भी काम करता था। मामले की सूचना के बाद डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान, एसीपी राहुल देव, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ व सिटी थाना प्रभारी महेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया है। शव को नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रगतिनगर में युवक की गोलियां मारकर हत्या की गई है। पुलिस पुरानी रंजिश या अन्य कारण को लेकर जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले में गहनता से जांच की जाएगी। -नरेंद्र कादियान, डीसीपी सोनीपत।
[ad_2]
Haryana: युवक की दिनदहाड़े पांच गोलियां मारकर हत्या, सोनीपत के प्रगति नगर में दिया वारदात को अंजाम