{“_id”:”6788bdf984b7931bb5017d20″,”slug”:”bjp-leader-amit-bindal-in-sonipat-said-there-is-no-truth-in-rocky-mittal-s-allegations-2025-01-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: मोहनलाल बड़ौली पर केस दर्ज का मामला, भाजपा नेता अमित बिंदल बोले- मित्तल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भाजपा नेता अमित बिंदल – फोटो : संवाद
विस्तार
भाजपा नेता अमित बिंदल ने बताया कि उस रात वह अपनी महिला दोस्त के साथ कसौली गए थे। उस समय मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। पीड़ित लड़की से उनकी मुलाकात हुई या नहीं, यह संज्ञान में नहीं है। एक ही होटल में अलग-अलग कमरे में वह तीनों रुके थे। कोर्ट में जज के सामने उनके बयान हुए हैं। रॉकी मित्तल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। रॉकी मित्तल खुद अपना शहर छोड़कर भागा हुआ है।
Trending Videos
भाजपा नेता अमित बिंदल वीरवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की मेरे साथ करीब दो से तीन साल पहले काम करती थी। वह प्रेस कांफ्रेंस करने वाली महिला को नहीं जानते। उन पर टिकट और पैसे के जो आरोप लग रहे है वह निराधार है। यह काम उन्हें करना होता तो लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान कर सकता था।
अमित बिंदल ने कहा कि यह पूरा मामला जांच का विषय है। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उनके साथ महिला मित्र कसौली घूमने गई थी। जिसके चलते उन्हें गवाह बनाया गया है। अमित बिंदल ने स्वयं को जान का खतरा बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा हो सकता है। उन्हें शंका है कि उन्हें धमकियां देने के साथ गलत फंसाया जा सकता है।
[ad_2]
Haryana: मोहनलाल बड़ौली पर केस दर्ज का मामला, भाजपा नेता अमित बिंदल बोले- मित्तल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं