[ad_1]
मेडिकल स्टोर पर रुपये ऐंठने पहुंचे गिरोह के गुर्गे।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र के बाढड़ा कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर रुपये ऐंठने के लिए बुधवार को एक गिरोह फर्जी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता बनकर पहुंच गया। गिरोह के छह गुर्गों ने बिना दस्तावेज जांचे ही मेडिकल स्टोर सील करने की बात कही। इससे संचालक को शक हो गया। इसके बाद गिरोह के गुर्गे अपनी दोनों गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। बाद में बाढड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
शिकायतकर्ता प्रदीप ने बताया कि उसकी बाढड़ा में दीप मेडिसिन पॉइंट दुकान है। बुधवार दोपहर दो गाड़ियों में सवार छह लोग मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। इनमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे। दोनों महिलाओं में से एक पुलिस की वर्दी पहने थी। उनकी एक गाड़ी पर नीली बत्ती लगी थी।
पुलिस की वर्दी पहनी महिला। मेडिकल स्टोर संचालक की ओर से भागने से पहले कार में बैठे दो युवकों का लिया गया फोटो। स्रोत : शिकायतकर्ता
प्रदीप ने बताया कि उन्होंने आते ही कागजात देखे बिना मेडिकल स्टोर को सील करने की बात कही। यह सुनकर जब प्रदीप ने उन्हें बैठने की बात कही तो उन्होंने समय न होने की बात कही। उसी दौरान उन्होंने गल्ला चेक करना चाहा, लेकिन चाबी न होने के कारण वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।
प्रदीप ने बताया कि उसे उनके हाव-भाव से शक हो गया। दो बार उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन, सभी छह लोग गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। सभी ने मास्क लगाए थे। उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।
सांवड़ में वारदात कर चुका है यह गिरोह
बता दें कि 16 अगस्त को सांवड़ गांव स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक से इस गिरोह ने 27 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। जाते वक्त वे काफी दवाएं भी साथ ले गए थे। उस दौरान भी गिरोह के गुर्गे दो गाड़ियों में थे। एक महिला ने पुलिस की वर्दी पहनी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि सांवड़ में वारदात करने वाले गिरोह ने ही बाढड़ा में एक और वारदात करने की कोशिश की।
ड्रग्स इंस्पेक्टर को दी जानकारी, एसपी तक पहुंची सूचना
मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि उसने ड्रग्स इंस्पेक्टर से भी इस संबंध में बातचीत की। उस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि एसपी को मामले से अवगत करवा दिया गया है।
[ad_2]
Haryana: मेडिकल स्टोर पर पहुंचा फर्जी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, शक पर गाड़ियों में बैठकर फरार हुए छह लोग