in

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने पैतृक गांव पहुंचे, हुए भावुक, पुरानी यादों को ताजा किया Latest Haryana News

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने पैतृक गांव पहुंचे, हुए भावुक, पुरानी यादों को ताजा किया Latest Haryana News

[ad_1]


सीएम सैनी पहुंचे अपने पैतृक गांव।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को अपने पैतृक गांव मंगौली जाटटान पहुंचे, जहां ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। गांव में पहुंचकर मुख्यमंत्री भावुक हो गए और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने गांव के नगर खेड़े पर पूजा अर्चना की।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव से उनका पुराना नाता है और यह मेरा अपना गांव है। इस गांव के हर व्यक्ति से मेरा विशेष लगाव है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुर्जुगों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि अब पूरा गांव मंगौली जाटटान खुद को नायब सैनी समझकर चुनाव प्रचार में जुट जाएं। यह चुनाव गांव मंगोली जाटटान के लोगों का चुनाव है।

उन्होंने कहा कि उनके बुजुर्गों का बचपन इसी गांव की माटी में बीता है और भाजपा सरकार में राज्यमंत्री होते हुए, सांसद व प्रदेशाध्यक्ष होते हुए जब भी उन्हें गांव में आने का मौका मिला वे निरंतर आते रहे हैं और आज वे प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पंहुच गए हैं। 

जो आपके पावन स्नेह एवं लगाव के कारण ही संभव हो पाया है। मैं आपके गरीब एवं छोटे से किसान परिवार का बेटा हूं, जिसके परिवार का दूर-दूर तक राजनीतिक पृष्ठभूमि से नाता नहीं रहा और भाजपा सरकार के मात्र 10 सालों में विधायक, राज्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पद तक पंहुच जाना ये भारतीय जनता पार्टी के दूरगामी सोच के कारण ही मुमकिन हो पाया है, वरना प्रदेश में तीन लालों के अलावा कोई दूसरा मुख्यमंत्री पद के बारे में सोच भी नहीं सकता था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2047 तक एक विकसित भारत बनने जा रहा है और इसमें सभी लोग अपना साथ व सहयोग दें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षो में प्रदेश को नंबर वन बनाने का काम किया है।

प्रदेश के युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है, इससे पहले सरकारों में नौकरियों की बोली लगाई जाती थी और अब गरीब परिवार का बच्चा भी बिना पैसे दिए नौकरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह नीति भाजपा सरकार के द्वारा चलाई गई थी, जिससे पहले सरकारों में बड़े-बड़े नेता नौकरियों के नाम पर जेबों को भरने का काम करते थे। 

इस अवसर पर परिजन जय सिंह, श्योराम, गुरनाम सैनी, सरपंच जसबीर सिंह, सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के सदस्य सतबीर मंगौली, जिलाध्यक्ष सुशील राणा, नैब ईशरहेडी, राय सिह घिसरपडी, विकास शर्मा जालखेडी, महिंद्र सिंह मंगौली, गरजाराम कश्यप, सुरेंद्र सिंह मिंटू आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Haryana: मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने पैतृक गांव पहुंचे, हुए भावुक, पुरानी यादों को ताजा किया

8300mAh बैटरी और 8GB तक की रैम वाला नया टैब, स्लीक डिजाइन के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर Today Tech News

8300mAh बैटरी और 8GB तक की रैम वाला नया टैब, स्लीक डिजाइन के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर Today Tech News

कौन हैं नागालैंड के होकाटो होतोझे सेमा? भारतीय फौजी जिसने गंवाई LOC पर टांग, अब मेडल जीत बढ़ाया देश का मान Today Sports News

कौन हैं नागालैंड के होकाटो होतोझे सेमा? भारतीय फौजी जिसने गंवाई LOC पर टांग, अब मेडल जीत बढ़ाया देश का मान Today Sports News