in

Haryana: महेंद्रगढ़ में फायरिंग का सीसीटीवी, स्टूल ने बचा ली दुकादार की जान, 30 घंटे बाद भी आरोपी फरार Latest Haryana News

Haryana: महेंद्रगढ़ में फायरिंग का सीसीटीवी, स्टूल ने बचा ली दुकादार की जान, 30 घंटे बाद भी आरोपी फरार  Latest Haryana News

[ad_1]


दुकानदार पर गोली चलाता बदमाश।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


महेंद्रगढ़ जिले गांव भोजावास में वीरवार दोपहर को दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में शुक्रवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दुकानदार सनोज बदमाश के हाथों पर प्लास्टिक का स्टूल नहीं मारता तो गोली सिधे सिर में लगती। 

Trending Videos

वहीं, पिछले करीब 30 घंटे से पुलिस की तीन टीमें इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी तक टीमों के हाथ खाली हैं। जिले में बुधवार व वीरवार को लगातार दो दिन गोली चलने की दो वारदातें हो चुकी हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाई।

 

बता दें कि वीरवार को दोपहर करीब ढाई बजे गांव भोजावास बस स्टैंड पर दुकानदार सनोज को बोलेरो सवार युवक ने सिर में गोली मारने का प्रयास किया था। लेकिन सनोज ने अपने बचाव में दुकान में रखा प्लास्टिक का स्टूल उठाकर बदमाश के हाथ पर दे मारा जिससे निशाना चुक गया तथा गोली दुकानदार सनोज के हाथ में लगी। 

इससे पहले गत वर्ष 25 मई को भी दुकानदार से आठ लाख की रंगदारी की मांग करते हुए आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसमें पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं हाथ में गोली लगने से घायल सनोज हाई सेंटर रेफर कर दिया गया था जिसके बाद वह एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

पुलिस की तीन टीमें जुटी जांच में लेकिन हाथ खाली

बता दें कि गोली चलने की वारदात की सूचना दुकानदार सनोज ने ही दी थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सनोज को उप नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद पीड़ित को आगामी उपचार के लिए हाई सेंटर रेफर दिया था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने डीएसपी कनीना, सीआईए व सदर थाना की तीन टीमें बनाई थी। टीमें लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं लेकिन अभी तक आरोपियों का सुराग तक नहीं लग पाया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ अर्श वर्मा ने कहा कि पुलिस की तीन टीमें लगातार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। कुछ संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है तथा संभावित ठिकानों पर टीमें तलाश कर रही हैं। इस मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

[ad_2]
Haryana: महेंद्रगढ़ में फायरिंग का सीसीटीवी, स्टूल ने बचा ली दुकादार की जान, 30 घंटे बाद भी आरोपी फरार

Gurugram News: सीवर लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर दबा, मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: सीवर लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर दबा, मौत Latest Haryana News

Gurugram News: गाली देने पर की थी दोस्त की गला दबाकर हत्या  Latest Haryana News

Gurugram News: गाली देने पर की थी दोस्त की गला दबाकर हत्या Latest Haryana News