{“_id”:”679b2526b83c1ad32c049e76″,”slug”:”old-woman-who-went-to-maha-kumbh-five-days-ago-died-in-stampede-last-rites-performed-in-rajpura-village-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: महाकुंभ में पांच दिन पहले गई 60 साल की महिला की भगदड़ में मौत, राजपुरा गांव में हुआ अंतिम संस्कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परिजनों से जानकारी लेती पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
महाकुंभ में पांच दिन पहले स्नान के लिए गई राजपुरा गांव की 60 वर्षीय महिला की भगदड़ में मौत हो गई। वीरवार सुबह महिला के शव को गांव में लाया गया। जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार राजपुरा गांव की महिला रामपति 26 जनवरी को नरेंद्र के परिवार के साथ महाकुंभ में गई थी। वहां पर हुई भगदड़ में उसकी मौत हो गई। राजपुरा गांव निवासी नरेंद्र व उसकी पत्नी को भी चोटें आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।
Trending Videos
मृतक महिला रामपति पत्नी बारूराम राजपुरा की रहने वाली है। गांव के लोगों को बुधवार को उसकी मौत की सूचना नरेंद्र के परिवार ने दी थी। इसके बाद पहचान के लिए मौके पर गए थे। गांव के सरपंच जयवीर ने बताया कि रामपति गांव के ही नरेंद्र के परिवार के साथ महाकुंभ में गई थी। उनको जानकारी मिली है कि उसकी भगदड़ में मौत हो गई।
नरेंद्र की बेटी, पत्नी व बहन को भी आई चोट
जानकारी के अनुसार नरेंद्र का परिवार व महिला रामपति स्नान करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक से भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान सभी एक साथ थे, लेकिन भगदड़ में सभी अलग-अलग हो गए। इसमें नरेंद्र की 16 वर्षीय बेटी को भी ज्यादा चोटें आई। नरेंद्र की बहन पिंकी व नरेंद्र की पत्नी उर्मिला भी घायल हो गई। इस दौरान भगदड़ में राजपति भीड़ में फंस गई और उसकी मौत हो गई। नरेंद्र ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे।