in

Haryana: मकान तोड़ते समय दीवार ढही, नीचे दबने से युवक की मौत Latest Haryana News

Haryana: मकान तोड़ते समय दीवार ढही, नीचे दबने से युवक की मौत  Latest Haryana News

[ad_1]


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र में काकड़ोली हट्ठी गांव में पुराने मकान को तोड़ते समय दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। मृतक राजेश (36) का पोस्टमार्टम मंगलवार दोपहर दादरी सिविल अस्पताल में करवाया गया। उसके बड़े भाई के बयान पर बाढड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।

Trending Videos

पुलिस को दिए बयान में काकड़ोली हट्ठी निवासी राकेश ने बताया कि वो पुराना मकान तोड़ रहे हैं। सोमवार देर शाम उसका छोटा भाई राजेश पुराने मकान में मौजूद था और मकान तोड़ते समय अचानक एक दीवार ढह गई। राजेश दीवार के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल संभाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। मंगलवार को पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक राजेश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अविवाहित था और खेती करता था।

दीवार ढहने से एक दिन में दूसरी मौत

बता दें कि सोमवार को खेड़ी बत्तर क्रशर जोन में भी दीवार ढह गई थी और उसके नीचे दबने से उत्तर-प्रदेश निवासी श्रमिक की मौत हो गई थी। खेड़ी बत्तर के बाद सोमवार देर शाम काकड़ोली हट्ठी गांव में दूसरा हादसा हो गया।

काकड़ोली हट्ठी निवासी मृतक राजेश का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। उसके बड़े भाई के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है। -संदीप, जांच अधिकारी एवं हेड कांस्टेबल, बाढड़ा थाना

[ad_2]
Haryana: मकान तोड़ते समय दीवार ढही, नीचे दबने से युवक की मौत

Haryana: खटकड़ टोल पर 105 गांव आज विनेश को करेंगे सम्मानित, बेटी गौरव सम्मान से नवाजेंगे  haryanacircle.com

Haryana: खटकड़ टोल पर 105 गांव आज विनेश को करेंगे सम्मानित, बेटी गौरव सम्मान से नवाजेंगे haryanacircle.com

तालिबान ने महिलाओं के खुले में बोलने पर रोक लगाई:  कहा-आवाज सुनकर पुरुषों का मन भटक सकता है; मर्दों को घुटनों तक शरीर ढंकना होगा Today World News

तालिबान ने महिलाओं के खुले में बोलने पर रोक लगाई: कहा-आवाज सुनकर पुरुषों का मन भटक सकता है; मर्दों को घुटनों तक शरीर ढंकना होगा Today World News