in

Haryana: भूपेंद्र हुड्डा का गांव सांघी बना रहा हॉट बूथ, मीठा दूध पिला व शुभ गीत गाकर दिया सरकार बनाने का शगुन Latest Haryana News

Haryana: भूपेंद्र हुड्डा का गांव सांघी बना रहा हॉट बूथ, मीठा दूध पिला व शुभ गीत गाकर दिया सरकार बनाने का शगुन  Latest Haryana News



महिलाओं ने शुभ गीत गाकर दिया सरकार बनाने का शगुन
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के रोहतक के गांव सांघी में मतदान करने की सूचना पर सुबह से ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के समर्थक और गांव के लोग उनके बूथ पर जुटने लगे थे। वहीं, रोहतक समेत हरियाणा और दिल्ली से भी मीडियाकर्मी जुटने लगे। पिता-पुत्र के पहुंचने पर ग्रामीणों का जोश दिखते बन रहा था। जब दीपेंद्र मीडिया से बात कर रहे थे तो उसी दौरान गांव की एक बुजुर्ग महिला ने युवक को भेजकर शगुन के रूप में मीठा दूध पिलाकर सरकार बनाने का आशीर्वाद भी दिया। वहीं दूसरी ओर गांव की महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को शुभ गीत गाकर गांव से रवाना किया।

Trending Videos

सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा गांव के कम्युनिटी सेंटर पहुंचे। यहां पर मीडिया से रूबरू हुए। वहीं, दूसरे रास्ते से करीब 12 बजे भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे। दोनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है।

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पत्नी आशा हुड्डा, बेटे दीपेंद्र हुड्डा, पुत्रवधू श्वेता के साथ मतदान किया जबकि बेटी अंजली भी उनके साथ मौजूद रही। मतदान के बाद पिता-पुत्र जाने लगे तो परंपरा के अनुसार दीपेंद्र को शुभ काम के लिए मीठा दूध पिलाया गया।

दरअसल, हरियाणा के गांवों में जब भी कोई युवक विवाह करने के लिए बरात लेकर जाने लगता है तो उसी दौरान शुभ कार्य के लिए गांव की महिलाएं मीठा दूध पिलाकर शुभ संकेत देती हैं। अब प्रदेश की सरकार बनाने के लिए सांघी के बेटे को आशीर्वाद के रूप में एक बुजुर्ग महिला ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया।

गांव के ही युवक को बुजुर्ग महिला ने सांसद दीपेंद्र के पास मीठे दूध का ग्लास लेकर भेजा। युवक ने ग्लास में मीठे दूध की ओर इशारा किया तो दीपेंद्र हुड्डा ने भी आंखों ही आंखों में इशारा करते हुए हां कर दी। इसके बाद युवक ने ग्लास दीपेंद्र के हाथ में थमा दिया। सांसद ने बिना कुछ बोले दूध पिया और युवक को वापस ग्लास थमा दिया। वहीं, मतदान करने के बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री कम्युनिटी सेंटर से बाहर निकले तो गांव की महिलाओं ने उनकी जीत और प्रदेश में सरकार बनाने के लिए शुभ गीत गाकर रवाना किया।

भीड़ को कम्युनिटी सेंटर में रोकने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

यहां पर हजारों की संख्या में ग्रामीण और समर्थक जुटे हुए थे। कुछ देर के लिए भीड़ को कम्युनिटी सेंटर के अंदर जाने से रोकने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। सांघी गांव का कम्युनिटी सेंटर पर पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था।

हुक्के की गुड़गुड़ाहट पर बनती रही हुड्डा की सरकार

सांघी गांव में कम्युनिटी सेंटर के सामने ही एक मार्केट पर कुछ बुजुर्ग बैठे हुए थे और हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। हुक्के की गुड़गुड़ाहट पर जब ग्रामीण सतबीर से बात की तो उन्होंने कहा कि इबकै… हुड्डा सरकार आवैगी।

महिलाओं ने भूपेंद्र हुड्डा की शिलापट के साथ ली सेल्फी

सांघी गांव की महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के पक्ष में मतदान किया और फिर कम्युनिटी सेंटर में लगे पूर्व मुख्यमंत्री के नाम के शिलापट्ट के साथ सेल्फी ली। इसे यादगार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।


Haryana: भूपेंद्र हुड्डा का गांव सांघी बना रहा हॉट बूथ, मीठा दूध पिला व शुभ गीत गाकर दिया सरकार बनाने का शगुन

Bhiwani News: निर्दलीय प्रत्याशी के बूथ एजेंट के साथ मारपीट, पुलिस पीसीआर ने पहुंचाया घायल को अस्पताल Latest Haryana News

Bhiwani News: निर्दलीय प्रत्याशी के बूथ एजेंट के साथ मारपीट, पुलिस पीसीआर ने पहुंचाया घायल को अस्पताल Latest Haryana News

पंजाब AGTF ने गैंगस्टर जस्सा बुर्ज को गिरफ्तार किया:  ​​​​​​​बठिंडा पुलिस के सहयोग से 4 साथियों सहित दबोचा, 4 पिस्टल बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब AGTF ने गैंगस्टर जस्सा बुर्ज को गिरफ्तार किया: ​​​​​​​बठिंडा पुलिस के सहयोग से 4 साथियों सहित दबोचा, 4 पिस्टल बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates