in

Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय चौटाला पर बोला हमला, कहा- रोहतक जेल से चलती थी इनेलो राज में सरकार Latest Haryana News

Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय चौटाला पर बोला हमला, कहा- रोहतक जेल से चलती थी इनेलो राज में सरकार  Latest Haryana News

[ad_1]

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को रोहतक के डी-पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में इनेलो नेता अभय चौटाला पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला रोहतक में होने वाली इनेलो की रैली में यह बताएं कि महम में क्या कांड हुआ था और वहां कौन किसकी वर्दी पहनकर गया था।

25 सितंबर को ताऊ देवीलाल जयंती के अवसर पर इनेलो रोहतक की नई अनाज मंडी में प्रदेश स्तरीय रैली आयोजित करने जा रही है। इसके लिए अभय चौटाला पिछले एक सप्ताह से रोहतक में सक्रिय हैं और लगातार भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सियासी हमले कर रहे हैं। जवाब में हुड्डा ने कहा कि वह व्यक्तिगत आरोपों से बचना चाहते हैं, लेकिन इनेलो को अपनी रैली में ताऊ देवीलाल जयंती के बहाने उपलब्धियां गिनानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि इनेलो ने किसानों से वादा किया था कि ‘न मीटर रहेगा, न मीटर रीडर’, लेकिन फिर किसानों पर गोलियां क्यों चलवाई गईं? 

हुड्डा ने आगे कहा कि इनेलो राज में किसान कर्ज लेने पर रिकवरी अफसरों की गाड़ी देखकर खेतों में भागता था। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या इनेलो यह बताएगी कि उनके शासन में कानून-व्यवस्था का क्या हाल था, जब रोहतक जेल से प्रदेश की सरकार चलती थी? इसके साथ ही हुड्डा ने इनेलो से यह भी पूछा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने किसके साथ सीटों का समझौता किया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने हाल ही में करनाल में कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा था कि अब प्रदेश कांग्रेस की कमान कुमारी शैलजा को सौंप देनी चाहिए, क्योंकि उनकी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उम्र हो चुकी है और उन्हें राजनीति से रिटायर मान लिया जाए। इस पर हुड्डा ने जवाब दिया, बीरेंद्र सिंह मेरे बड़े भाई हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं न तो रिटायर हूं और न ही थका हुआ हूं। कुमारी शैलजा को लेकर पूछे गए सवाल को हुड्डा ने टाल दिया।

ये भी पढ़ें: Ambala: राहुल गांधी पर फिर भड़के हरियाणा के मंत्री अनिल विज, बोले- उन्हें दिमाग के इलाज की जरूरत

[ad_2]
Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय चौटाला पर बोला हमला, कहा- रोहतक जेल से चलती थी इनेलो राज में सरकार

Rohtak News: चालान कटने का लिंक भेजकर 70 हजार रुपये की ठगी  Latest Haryana News

Rohtak News: चालान कटने का लिंक भेजकर 70 हजार रुपये की ठगी Latest Haryana News

Rohtak News: सफाई कर्मियों की मांगें 2 नवंबर तक नहीं मानीं तो कूच करेंगे सीएम आवास  Latest Haryana News

Rohtak News: सफाई कर्मियों की मांगें 2 नवंबर तक नहीं मानीं तो कूच करेंगे सीएम आवास Latest Haryana News