[ad_1]
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 17 Aug 2024 11:55 PM IST
महिला अपने मासूम बच्ची के साथ सेक्टर जा रही थी। ई-रिक्शा चालक की मौके पर धुनाई की गई।
हादसे में क्षतिग्रस्त ई रिक्शा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के भिवानी शहर के बीटीएम चौक के समीप शनिवार दोपहर 12 बजे अचानक ही चलती ई-रिक्शा का टायर निगल गया। इसकी वजह से ई-रिक्शा पलट गई और उसके नीचे दबने से एक साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने ई-रिक्शा चालक की धुनाई कर डाली।
भिवानी निवासी फेजल की ई-रिक्शा में सवार होकर दो महिलाएं एक साल की बच्ची के साथ सेक्टर 13 की तरफ जा रही थीं। जब फेजल की ई-रिक्शा बीटीएम चौक के समीप पहुंची तो अचानक ही उसका पिछला टायर निकल गया। इससे ई-रिक्शा एक तरफ पलट गई। ई-रिक्शा के अंदर बैठी हालु बाजार सुनारों की गली निवासी महिला के गोद से एक साल की बच्ची देविका छूटकर ई-रिक्शा के नीचे दब गई।
देविका को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देविका अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि मृतका बच्ची के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया।
[ad_2]
Haryana: भिवानी में ई- रिक्शा का निकला टायर, नीचे दबने से एक साल की बच्ची की दर्दनाक मौत