Haryana: ब्रेकर पर उछलते ही पटाखों से भरे ट्रक में उठा धुआं, पूरे गांव में हो गई आतिशबाजी Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी रोहिल्ला गांव में रविवार दोपहर करीब ढाई बजे पटाखों से भरे ट्रक में ब्रेकर पर उछलते ही धुआं उठ पड़ा। एक के बाद एक आतिशबाजी होनी शुरू हो गई। जमीन पर फेंककर मारने वाले पटाखों में जैसे जैसे दबाव बढ़ रहा था, पटाखों की आवाज उतनी ही तेज होती गई। दबाव से ट्रक की बॉडी भी फट गई और पटाखों की पेटियां नीचे आ गिरी।

 धमाके से पास से गुजर रही एक गाड़ी का शीशा भी टूट गया। आतिशबाजी की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में पटाखों की पेटियां देखकर लूटने की होड़ मच गई और लोग भारी संख्या में पटाखे ले गए।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, चालक ने दिखाई सूझबूझ

घटना की जानकारी देने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। चालक ट्रक को तेजी से गांव की सीमा से बाहर ले गया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। चालक ने बताया वह राजस्थान की ओर जा रहा था। 

गांव में हो गया दिवाली जैसा माहौल

घटना के कुछ देर बाद ही गांव की गलियों में दिवाली सा माहौल हो गया। गलियों से आतिशबाजी की आवाज आ रही थी। साथ ही जिस जगह पर हादसा हुआ था, वहां से जो भी वाहन गुजर रहा था, टायर के नीचे आते ही पटाखे बज रहे थे। यह सिलसला कई घंटे तक चलता रहा।

[ad_2]
Haryana: ब्रेकर पर उछलते ही पटाखों से भरे ट्रक में उठा धुआं, पूरे गांव में हो गई आतिशबाजी