in

Haryana: बीच सड़क पर रुका सीएम सैनी का काफिला, गाड़ी से उतर बैल-बुग्गी पर किया सफर, याद आ गया बचपन haryanacircle.com

Haryana: बीच सड़क पर रुका सीएम सैनी का काफिला, गाड़ी से उतर बैल-बुग्गी पर किया सफर, याद आ गया बचपन  haryanacircle.com

[ad_1]


बैल बुग्गी पर सवार मुख्यमंत्री नायब सैनी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को जींद में बलिदानी कुलदीप के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। जब मुख्यमंत्री यहां से निकले तो आगे रास्ते में एक महिला बैल-बुग्गी लेकर खेत में जाती दिखाई दी। मुख्यमंत्री अपना सड़क पर अपना काफिला रुकवाकर बुग्गी में सवार हो गए। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी बुग्गी में बैठ गए। मुख्यमंत्री लगभग 500 मीटर तक बुग्गी में सवार रहे और महिला से उसका हाल चाल जाना। 

Trending Videos

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महिला से पूछा कि वह खेत में पशुओं के लिए चारा लेने जा रही है। गांव निडानी निवासी राजकुमार की धर्मपत्नी संतोष मलिक ने कहा कि वह प्रतिदिन दोपहर बाद खेतों में चारा लेने जाती है। मुख्यमंत्री ने महिला से खेती-बाड़ी के बारे में पूछा कि खेत में क्या-क्या फसल उगा रखी है।

मुख्यमंत्री ने इस साल बारिश कैसी हुई, इसके बारे में भी पूछा। महिला संतोष ने कहा कि इस साल बारिश पिछले सालों की अपेक्षा कम हुई है। फसलों में पिछले साल वाली बात नहीं रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो वह बता सकती है। महिला ने कहा कि कोई समस्या नहीं है। 

नायब सैनी ने कहा कि वह भी किसान का बेटा है। बचपन में खेतों में बहुत काम किया था। खेत में बैल-बुग्गी में जाते थे। अब भी मौका मिलता है तो खेत में जरूर जाता हूं।

[ad_2]

श्रीकृष्ण संपूर्ण निर्विकारी थे : प्रेम दीदी Latest Haryana News

श्रीकृष्ण संपूर्ण निर्विकारी थे : प्रेम दीदी Latest Haryana News

Haryana Assembly Eletion: जजपा की पहली सूची तैयार, महम, कलानौर व गढ़ी सांपला में उम्मीदवार तय; घोषणा इस दिन  Latest Haryana News

Haryana Assembly Eletion: जजपा की पहली सूची तैयार, महम, कलानौर व गढ़ी सांपला में उम्मीदवार तय; घोषणा इस दिन Latest Haryana News