[ad_1]
हसनगढ़ गांव में ट्रांसफार्मर पर बिजली का फॉल्ट दूर कर रहे लाइनमैन प्रवीण कुमार (43) की पोल से गिरने से मौत हो गई। शनिवार रात को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रवीण ने दम तोड़ दिया। रविवार को सांपला पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
भैंसरू कलां निवासी रणबीर सिंह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा प्रवीण 2010 से बिजली विभाग में सेवाएं दे रहा था। फिलहाल वह लाइनमैन के तौर पर तैनात था। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे हसनगढ़-खुर्मपुर बिजली लाइन में फॉल्ट आ गया। ट्रांसफार्मर पर चढ़कर फॉल्ट दूर करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और प्रवीण नीचे पक्की सड़क पर आ गिरा। 30 फीट की ऊंचाई से गिरने से प्रवीण की टांग के पास से हड्डियां टूट गईं। उस समय इसका पता नहीं चला। पहले प्रवीण को हसनगढ़ सीएचसी में ले जाया गया जहां से सनसिटी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उपचार के दौरान शनिवार रात को प्रवीण की मौत हो गई।
बेटी व बेटे के सिर से उठा पिता का साया
पिता रणबीर ने बताया कि उसका बेटा प्रवीण बेहद होनहार था। पूरे परिवार का ध्यान रखते थे। उसकी शादी 2009 में हुई। एक साल बाद ही उसकी बिजली निगम में नौकरी लग गई। शनिवार को पता चला कि ड्यूटी के दौरान प्रवीण काम करते समय बिजली के पोल से गिर गया। शरीर पर ऊपरी चोट नहीं दिखी। डॉक्टरों ने बताया कि अंदरूनी चोट लगने से हालत बिगड़ती चली गई। यह कहकर पिता की आंखों में आंसू आ गए, गला रुंद्ध गया।
बिजली निगम के लाइनमैन की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है। परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए मौत को हादसा मानकर शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया। किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। -एसआई जोगेंद्र सिंह, जांच अधिकारी थाना सांपला
[ad_2]
Haryana: बिजली के पोल से गिरा लाइनमैन, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम




