in

Haryana: बावल में गौ-तस्करों ने गौरक्षा दल के सदस्यों पर की फायरिंग, आरोपियों ने पहले मारी थी गाड़ी को टक्कर Latest Haryana News

Haryana: बावल में गौ-तस्करों ने गौरक्षा दल के सदस्यों पर की फायरिंग, आरोपियों ने पहले मारी थी गाड़ी को टक्कर  Latest Haryana News

[ad_1]


दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
– फोटो : संवाद

विस्तार


रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में गौ-तस्करों ने गौरक्षा दल के सदस्यों पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोलियां किसी गौरक्षक को नहीं लगीं और वे बाल-बाल बच गए। बावल क्षेत्र निवासी आशु कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह गौरक्षा दल का जिला अध्यक्ष है। देर रात कुछ गौ-तस्कर एक पिकअप में गायों को भर रहे थे।

Trending Videos

सूचना मिलते ही वह अपने साथियों के साथ  गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान गौ-तस्कर गायों को छोड़कर पिकअप में भागने लगे। आशु कुमार ने बताया कि जब उसने उनका पीछा किया तो उन्होंने पिकअप बैक कर अंबेडकर चौक पर उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं उन्होंने फायरिंग भी की।

फायरिंग में एक गोली उनकी कैंपर गाड़ी की खिड़की पर लगी। इसके बाद गौ-तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गौ रक्षक दल के सदस्य की जान बाल-बाल बच गई। बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि गांव फिदेड़ी निवासी सोनू को गौ-तस्करों ने मारी थी गोली गौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले गांव फिदेड़ी निवासी सोनू को गो तस्करों ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सोनू सरपंच को न्याय दिलाने के लिए तमाम हिंदू संगठनों ने रेवाड़ी में महापंचायत भी की थी। उन्होंने सरकार से गोहत्या रोकने की मांग भी की थी। सीएम नायब सैनी खुद सोनू के घर परिजनों से मिलने के लिए गए थे और आश्वासन दिया था की गो तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे।

[ad_2]
Haryana: बावल में गौ-तस्करों ने गौरक्षा दल के सदस्यों पर की फायरिंग, आरोपियों ने पहले मारी थी गाड़ी को टक्कर

Hisar News: सब जूनियर वर्ग में हरियाणा खेल विभाग एकेडमी तो जूनियर वर्ग में हर हॉकी एकेडमी चैंपियन  Latest Haryana News

Hisar News: सब जूनियर वर्ग में हरियाणा खेल विभाग एकेडमी तो जूनियर वर्ग में हर हॉकी एकेडमी चैंपियन Latest Haryana News

Hisar News: देवर ने मारा धक्का, भाभी का 8 महीने का गर्भ गिरा  Latest Haryana News

Hisar News: देवर ने मारा धक्का, भाभी का 8 महीने का गर्भ गिरा Latest Haryana News