in

Haryana: बढ़े हुए कलेक्टर रेट वेबसाइट पर नहीं हुए अपलोड, फतेहाबाद-झज्जर में दूसरे दिन नहीं हो सकी रजिस्ट्रियां Haryana Circle News

Haryana: बढ़े हुए कलेक्टर रेट वेबसाइट पर नहीं हुए अपलोड, फतेहाबाद-झज्जर में दूसरे दिन नहीं हो सकी रजिस्ट्रियां  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद ई-दिशा केंद्र
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के राजस्व विभाग की ओर से 1 दिसंबर से कलेक्टर रेट बढ़ाने के बाद से अभी तक रजिस्ट्री शुरू नहीं हो पाई है। बढ़े हुए कलेक्टर रेट का डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सका है। इस कारण मंगलवार को भी रजिस्ट्री शुरू नहीं हो पाई है। इससे पहले सोमवार को इंटरनेट नहीं चल पाने के कारण भी रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी। हालांकि, तहसील कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि दोपहर 2 बजे तक नए कलेक्टर रेट का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कोने की उम्मीद है। उसके बाद रजिस्ट्री हो सकेगी।

जानकारी के अनुसार दोपहर 2:00 बजे के बाद डाटा अपलोड होने के बाद ही रजिस्टरी शुरू हो पाएगी। फतेहाबाद के ई दिशा केंद्र में तैनात ऑपरेटर देवीलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह से अब तक 20   टोकन कट चुके हैं। जिन लोगों के टोकन कट चुके हैं, उनकी रजिस्ट्री दोपहर के बाद शुरू होने की संभावना है।

कल रजिस्ट्री नहीं हुई, इसलिए आज आए

ई दिशा केंद्र में रजिस्ट्री करवाने आए नरेंद्र सिंह व दीपक कुमार ने बताया कि कल सोमवार को भी रजिस्ट्री करवाने आए थे, लेकिन तब इंटरनेट नहीं चलने के कारण काम नहीं हो सका। अब सुबह 9 बजे ही पहुंच गए थे, लेकिन नए कलेक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने की बात कह कर अभी तक रजिस्ट्री प्रक्रिया चालू नहीं की गई है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग को तकनीकी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करना चाहिए ताकि जनता को बेवजह परेशान न होना पड़े।

[ad_2]

VIDEO : फतेहाबाद में बढ़े हुए कलेक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने से दूसरे दिन भी नहीं हो सकी रजिस्ट्रियां  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में बढ़े हुए कलेक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने से दूसरे दिन भी नहीं हो सकी रजिस्ट्रियां Haryana Circle News

सर्दियों में लगातार गर्म पानी पी रहे हैं आप? जान लीजिए इसके नुकसान Health Updates

सर्दियों में लगातार गर्म पानी पी रहे हैं आप? जान लीजिए इसके नुकसान Health Updates