in

Haryana: फैंसी चौक क्षेत्र में रात को 10-12 लोगों ने की गाड़ियां व रेहड़ियों में तोड़फोड़, भिवानी का है मामला Latest Haryana News

[ad_1]

Haryana: 10-12 people vandalized vehicles and vendors in Fancy Chowk area at night

तोड़फोड़ की गई।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के भिवानी में पुरानी रंजिश को लेकर फैंसी चौक क्षेत्र में शनिवार देर रात 11 बजे सड़क पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। चार बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने तीन रेहड़ियों के अंदर तोड़फोड़ की और चार गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर उनके शीशे भी तोड़ डाले। इस दौरान एक रेहड़ी संचालक के घर के बाहर खड़ी रेहड़ी व वहां रखे मिट्टी के बर्तनों को भी तोड़ डाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार सुबह इस मामले को लेकर एक समुदाय के लोगों ने रोष जताया।

Trending Videos

रविवार सुबह एक समाज के लोगों की ओर से रोष जताने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। वहीं स्थिति को भांपते हुए भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप भी पहुंचे। घनश्याम सर्राफ और भवानी प्रताप ने लोगों से शांति की अपील की और आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में तीन नामजद सहित 11 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में जीतुवाला जोहड़ गली नंबर तीन निवासी विनोद ने बताया कि उसके जीजा कृष्ण के पास वह मक्का की दुकान फैंसी चौक पर लगाता है। शनिवार को रात करीब 11 बजे वह दुकान पर सोया हुआ था कि इसी दौरान 10 से 12 युवक वहां आए और पत्थरबाजी कर दुकान के शीशे तोड़ डाले।

उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने फैंसी चौक क्षेत्र में खड़ी करीब तीन से चार रेहड़ियों के अंदर तोड़फोड़ कर डाली और अंदर रखा सामान भी चोरी कर लिया।

वहीं फैंसी चौक के समीप ही रात के समय चार गाड़ियों पर भी आरोपियों ने पथराव कर शीशे तोड़ डाले। इसके बाद आरोपी उसके जीजा कृष्ण के मकान के बाहर पहुंचे और परिजनों को नीचे उतरने के लिए ललकारा। इसके बाद मकान के बाहर खड़ी रेहड़ी में रखी मिट्टी के बर्तनों को भी तोड़ दिया।

चार माह पहले शरारती तत्वों से हुआ था

फैंसी चौक पर मक्का की रेहड़ी लगाने वाले कृष्ण ने बताया कि करीब चार माह पहले उसकी रेहड़ी पर क्षेत्र के ही कुछ शरारती तत्व आए थे, इस संबंध में उसने भवानी प्रताप को वीडियो भेजी थी जिसके बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन शनिवार देर रात को आरोपी अन्य युवकों के साथ पहुंचे और तोड़फोड़ कर डाली। कृष्ण ने आरोप लगाया कि उसकी मक्का की रेहड़ी का ताला तोड़कर करीब 13 हजार रुपये की नकदी और तीन गैस सिलिंडर सहित अन्य सामान भी उन्होंने चुरा लिया।

घटना के विरोध में रविवार सुबह फैंसी चौक पर जताया आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस

फैंसी चौक कुम्हारान मोहल्ला क्षेत्र के लोगों ने शनिवार देर रात को बदमाशों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना के विरोध में एकत्रित होकर आक्रोश जताया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और वहीं आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह भी लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने मामले में कड़ा संज्ञान लिया और इलाके के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। जिसके बाद पुलिस से भी फोन पर बात की।  

फैंसी चौक पर शनिवार रात को हुई घटना की शिकायत मिलने पर तीन नामजद बंटी, पकंज व इशु निवासी डोभी तालाब क्षेत्र सहित कुल 11 के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर इस संबंध में कार्रवाई कर रही है। -सत्यनाराण, एसएचओ, शहर थाना पुलिस, भिवानी।

[ad_2]
Haryana: फैंसी चौक क्षेत्र में रात को 10-12 लोगों ने की गाड़ियां व रेहड़ियों में तोड़फोड़, भिवानी का है मामला

कनाडाई पंजाबी रेडियो संपादक को धमकी: जोगिंदर बासी को मैसेज कर लिखा- तुम्हारा अंत नजदीक; खालिस्तानियों के खिलाफ बनाया था वीडियो – Jalandhar News Today World News

अगली पीढ़ी को प्रॉपर्टी सौंपने के दो मुख्य तरीके: जीते जी संपत्ति ट्रांसफर के लिए गिफ्ट डीड, वसीयत के जरिए भी दे सकते हैं प्रॉपर्टी Business News & Hub