in

Haryana: फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर किए हवाई फायर, करनाल में फैली दहशत; घटना CCTV में कैद Latest Haryana News

Haryana: फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर किए हवाई फायर, करनाल में फैली दहशत; घटना CCTV में कैद Latest Haryana News

[ad_1]


CCTV फुटेज
– फोटो : संवाद

विस्तार


करनाल के इंद्री के वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक घर के बाहर फिल्मी स्टाइल में हवाई फायरिंग कर दी। बदमाशों ने घर के बाहर चार राउंड हवाई फायर किए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद परिवार डर गया और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

Trending Videos

#

मौके पर पहुंची पुलिस की कई टीमों ने तुरंत जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में दोनों बदमाश कैद हो गए हैं, जो सीडी डीलक्स बाइक पर सवार थे। पीछे बैठे बदमाश ने बाइक से उतरकर दोनों हाथों में पिस्टल लेकर चार राउंड फायर किए और फिर दोनों बदमाश फरार हो गए।

जिस घर के बाहर फायरिंग हुई, उसका मालिक इंद्री में एक होटल चलाता है। घर के मालिक चांद और गौरव का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उन्हें नहीं पता कि यह फायरिंग क्यों की गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग मौके पर एकत्र हो गए।

सूचना मिलते ही इंद्री के डीएसपी सोनू नरवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से चार गोलियों के खोल बरामद किए हैं।

डीएसपी का बयान

इंद्री के डीएसपी सोनू नरवाल ने कहा कि बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक घर के सामने हवाई फायर किए हैं। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और फायरिंग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान के लिए टीमों को लगाया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

[ad_2]
Haryana: फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर किए हवाई फायर, करनाल में फैली दहशत; घटना CCTV में कैद

video karanal ma falma satail ma thana hatha ma pasatal lkara kae havaii fayara की सबसे ताज़ा खबर Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दोनों सीटों पर बाहरी प्रत्याशी उतारने से खफा सुखविंद्र मांढ़ी ने छोड़ी भाजपा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दोनों सीटों पर बाहरी प्रत्याशी उतारने से खफा सुखविंद्र मांढ़ी ने छोड़ी भाजपा Latest Haryana News