in

Haryana: फाइव पोंड स्कीम ने बदली करनाल के सुल्तानपुर गांव की तस्वीर, पिकनिक स्पॉट की तरह आकर्षण का केंद्र बना Latest Haryana News

Haryana: फाइव पोंड स्कीम ने बदली करनाल के सुल्तानपुर गांव की तस्वीर, पिकनिक स्पॉट की तरह आकर्षण का केंद्र बना Latest Haryana News

[ad_1]

#

सुल्तानपुर गांव
– फोटो : संवाद

विस्तार


करनाल का सुल्तानपुर गांव अपनी खासियत के लिए हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा है। ये गांव जल संरक्षण के मिसाल बना हुआ है। साल 2020 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT की शिकायत व कोर्ट के आदेश पर जो गांव का वेस्ट व गन्दा पानी सीधा ड्रेन में जा रहा था उसको पंचायती राज ने बाईपास किया और 5 पौंड स्कीम के तहत जल का संरक्षण किया। वहीं पानी आज खेती के लिए उपयोग किया जा रहा है। आज के मौजूदा समय में यहां का नजारा बहुत ही सुंदर बना हुआ है।

Trending Videos

करनाल का सुल्तानपुर गांव की दो एकड़ जमीन पर बना फाइव पोंड सिस्टम पर आधारित तालाब पर्यटन स्थल से कम नहीं है। नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सुल्तानपुर गांव ने स्वच्छता, सुरक्षा, जल एवं उर्जा संरक्षण के मामलों में कई शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह भी है कि इस गांव में कोई गुटबाजी नही है, आज तक इस गांव में किसी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नही हुई है। गांव के विकास की बात आती है तो हर कोई एक साथ खड़े होकर सहयोग करता है। गांव सुल्तानपुर जल संरक्षण में एक अलग ही मिसाल कायम कर चुका है।

गांव में पहले गंदा पानी सीधा ड्रेन में जा रहा था जो कि कोर्ट के आदेशों की आवेलना भी माना जा रहा था। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद साल 2020 के तत्कालीन सरपंच की सूझबूझ और गांव वासियों की कड़ी मेहनत और पंचायतीराज के सहयोग से गांव की तस्वीर ही बदल गई। ग्रामीणों ने सरकार द्वारा निकाली गई फाइव पोंड स्कीम का फायदा उठाया और जिस गंदे पानी से गंदगी, बिमारियां और असुविधा थी उसे कुछ इस तरह से विकसित कर दिखाया कि मानो यह कोई पर्यटन स्थल हो। करीब दो एकड़ भूमि पर खूबसूरत पार्क के बीच चार सरोवर बना दिए गए जो आपस में जुड़े हुए है और आज के मौजूदा समय में यहां का नजारा बहुत ही सुंदर है। 2021 में यह प्रोजेक्ट बन कर पूर्ण रूप से तैयार हो गया। इस प्रोजेक्ट की वजह से गांव सुल्तानपुर की हर जगह तारीफ हो रही है।

क्या है फाइव पोंड स्कीम ? पंचायतीराज के अधीक्षक अभियंता परमिंदर ने बताया कि ने फाइव पोंड स्कीम यह गांव का बेस्ट व गंदा पानी को साफ करने की प्रणाली है। अन एरोविक स्लज बायोडिग्रेडेबल इसका साइंटिफिक नाम है। अनएरोबिक एक बैक्टीरिया होता है पानी में गंदगी को यह पहले और दूसरे पौंड में गैस और खाद में बदल देता है ,तीसरे और चौथे पौंड में पानी का संयोजन होता है, पानी में सभी प्रकार के भारी पदार्थ नीचे बैठ जाते हैं और उसके बाद पांचवें पौंड में बिल्कुल साफ पानी आ जाता है जिसको हम खेती के लिए उपयोग कर सकते हैं। मुख्य तौर पर जल संरक्षण करना ही इस स्कीम का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में लगभग रु 35 लाख 76 हजार की लागत आई थी।

तालाब के चारों तरफ बनाए गए पार्क गांव के बच्चों के खेलने और बुजुर्गों व महिलाओं आदि के सैर करने के लिए काम आता है। इस प्रोजेक्ट का फायदा ये भी हुआ कि इसकी वजह से भूजल संरक्षण भी हो रहा है। किसान जरूरत पड़ने पर अपने खेतों में इस पानी को कृषि के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। -परमिंदर – अधीक्षक अभियंता पंचायतीराज।

[ad_2]
Haryana: फाइव पोंड स्कीम ने बदली करनाल के सुल्तानपुर गांव की तस्वीर, पिकनिक स्पॉट की तरह आकर्षण का केंद्र बना

Bhiwani News: गली निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता खराब मिली तो नपेंगे ठेकेदार Latest Haryana News

Bhiwani News: गली निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता खराब मिली तो नपेंगे ठेकेदार Latest Haryana News

भाजपा का सदस्यता अभियान 15 तक बढ़ा : बंसल  Latest Haryana News

भाजपा का सदस्यता अभियान 15 तक बढ़ा : बंसल Latest Haryana News