{“_id”:”680720461e3affb623000352″,”slug”:”voting-for-first-girl-panchayat-in-fatehabad-2025-04-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: फतेहाबाद में पहली बालिका पंचायत को लेकर मतदान शुरू, दो बजे आएगा परिणाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव की 150 बेटियां बालिका पंचायत को लेकर अपने सरपंच और पंचों को चुनाव करने को लेकर मतदान कर रही है। यह बालिका पंचायत ग्राम पंचायत के साथ मिलकर कार्य करेगी।
बालिका पंचायत के लिए मतदान – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
फतेहाबाद के गांव बरसीन में बालिका पंचायत को लेकर सुबह नाै बजे वोटिंग शुरू हुई। 12 बजे तक मतदान होगा। बालिका पंचायत में सरपंच और चार पंच के पदों को लेकर मतदान हो रहा है। पांच पंच पदों का फैसला सर्वसम्मति से कर लिया गया।
Trending Videos
दोपहर दो बजे तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बैलेट पेपर के माध्यम से यह चुनाव चल रहे हैं। गांव की 150 बेटियां बालिका पंचायत को लेकर अपने सरपंच और पंचों को चुनाव करने को लेकर मतदान कर रही है। यह बालिका पंचायत ग्राम पंचायत के साथ मिलकर कार्य करेगी व गांव में जागरूकता फैलाएगी, गांव की समस्याओं को ग्राम पंचायत के सामने प्रमुखता से उठाएगी।