in

Haryana: फतेहाबाद में टोहाना के गांव चंदड़ कला में किराना दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जला Haryana Circle News

Haryana: फतेहाबाद में टोहाना के गांव चंदड़ कला में किराना दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जला  Haryana Circle News

[ad_1]


दुकान में लगी आग
– फोटो : संवाद

विस्तार


टोहाना के गांव चंदड़ कला में वीरवार रात्रि किराना की दुकान में आग लग गई। इससे करीब 15 लाख रुपये का सामान जल गया। आग की सूचना पाकर तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखे पंखे, फ्रिज, फर्नीचर सहित काफी सामान नष्ट हो गया। दुकान मालिक के अनुसार इस आग के चलते करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। डायल 112 पर सूचना पाकर पुलिस टीम भी पहुंची।

Trending Videos

दुकानदार अजय कुमार व रविंद्र कुमार ने बताया कि वह गांव में करीब सात साल से किराना की दुकान चला रहे हैं। रोजाना की तरह वीरवार रात को भी दुकान अच्छी तरह से बंद करके घर गए थे। अलसुबह करीब तीन बजे दुकान के पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लगी हुई है और लपटें उठ रही हैं। सूचना मिलते ही तुरंत वह परिजनों के साथ मौके पर गए तो देखा कि दुकान में बुरी तरह आग लगी हुई थी।

आग की लपटें बाहर निकल रही थी। इसी बीच सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। एक गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दो और गाड़ियां मंगवाई गई। तीन गाड़ियों से पानी की बौछारें करते हुए दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने प्रशासन व सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि वह फिर से दुकान में सामान लाकर अपना रोजगार जारी रख सकें।

[ad_2]

युगांडा में फैला डिंगा-डिंगा वायरस, 300 से ज्यादा बीमार:  शरीर में होती है नाचने जैसी तेज कंपकंपी, महिलाएं-लड़कियां सबसे ज्यादा बीमार Today World News

युगांडा में फैला डिंगा-डिंगा वायरस, 300 से ज्यादा बीमार: शरीर में होती है नाचने जैसी तेज कंपकंपी, महिलाएं-लड़कियां सबसे ज्यादा बीमार Today World News

Australian cricket’s One-Day Cup renamed after Dean Jones Today Sports News

Australian cricket’s One-Day Cup renamed after Dean Jones Today Sports News