{“_id”:”6799f01d9baeac3ca608634b”,”slug”:”fatehabad-police-arrested-17-people-for-gambling-recovered-rs-2-16-lakh-one-policeman-injured-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: फतेहाबाद पुलिस ने 17 लोगों को किया जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, 2.16 लाख रुपये बरामद; एक पुलिसकर्मी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
थाना भट्टूकलां – फोटो : संवाद
विस्तार
जुआरियों की धरपकड़ करते हुए भट्टूकलां पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 2 लाख से अधिक की जुआ राशि बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, इस छापामार कार्रवाई के दौरान एक पुलिस कर्मचारी छत से गिरने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए दिल्ली के हस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
Trending Videos
थाना प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम एसआई बीरबल के नेतृत्व में गश्त पर थी तो उसे सूचना मिली कि विक्रम निवासी किरढान ने राकेश का मकान किराये पर ले रखा है और वहां काफी लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर 17 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों की पहचान विकास नहला, राजवीर, संदील, गोविंद गोसाईयाना, रविन्द्र ढिंगसरा, दीपा, राजपाल भिरड़ाना, विक्रम सिंह किरढान, सुंदरसिंह बड़सी, सुमित गोंदली, छोटूराम महाराणा, सुनील गोगाना, अशोक, अमित उर्फ कुलदीप कंवारी, हरि खरड़, कुलदीप निवासी कंवारी व सुरेन्द्र निवासी महराणा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 16 हजार 350 रुपये की राशि बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मी घायल
पुलिस टीम जुआरियों की पकड़ के लिए चल रहे जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई को इंजाम देने पंहुची तो इस घटना में एक पुलिस कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस टीम में शामिल एसईपीओ मंगतराम मकान की दुसरी मंजिल पर चढ़ते समय सीढ़ी से फिसल गया। जिससे उसे गम्भीर चोटें लग गई। उसे तुरन्त उपचार के लिए भट्टूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। लेकिन उसकी गम्भर अवस्था के चलते उसे दिल्ली के बेस मिलिट्री होस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान उनका एक पुलिस कमी दुसरी मंजिल से गिर कर घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए दिल्ली दाखिल करवाया गया है।