फतेहाबाद पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव ढाणी गोपाल में वीरवार रात को लावारिस हालत में खड़े कैंटर से 800 किलो चूरापोस्त बरामद की गई है। यह चूरापोस्त 40 कट्टों में भरी हुई थी। इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। ग्रामीणों के अनुसार हवाई फायर भी किया गया है।
देर रात को ही एसपी आस्था मोदी, डीएसपी जगदीश काजला व भूना थाना प्रभारी दिनेश कुमार गांव में पहुंचे और कैंटर व नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी ली। डीएसपी के अनुसार कैंटर भूना क्षेत्र के ही गांव मौची चौबारा निवासी किसी व्यक्ति का है।जानकारी के अनुसार गांव ढाणी गोपाल की फिरनी के पास एक बंद बॉडी का कैंटर पिछले तीन दिनों से रुका हुआ था। इसके पीछे डाक पार्सल लिखा हुआ था। तीन दिन तक उसके एक ही स्थान पर खड़े होने से ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पता करने पर जानकारी सामने आई कि यह गांव के किसी भी चालक का कैंटर नहीं है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने नंबरों के आधार पर पता किया तो यह कैंटर भूना क्षेत्र के ही गांव मौची चौबारा निवासी किसी व्यक्ति के नाम मिला। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर उनकी निगरानी में कैंटर को खोलकर जांच की गई, तो उनमें 40 कट्टों में चूरापोस्त बरामद हुई। प्रत्येक कट्टे में 20 किलो चूरापोस्त भरी हुई थी। डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इतनी मात्रा में चूरापोस्त कौन और कहां से लेकर आया है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है।