[ad_1]
हरियाणा के सीएम नायब सैनी
– फोटो : संवाद
विस्तार
जनसंवाद में आई मांगों, समस्याओं और सुझावों के आधार पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3400 करोड़ रुपये की लागत से कुल 600 परियोजनाओं की सौगात हरियाणावासियों को दी। इनमें 1190 करोड़ 220 योजनाओं का उद्घाटन किया और 2210 करोड़ के 380 प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रुप डी के 3878 अभ्यार्थियों और टीजीटी पंजाबी के 104 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी बांटे। साथ ही ग्रामीण आवास योजना का पोर्टल लांच किया, जिसमें भूमिहीन गरीब परिवारों को गांव के अंदर 100 गज और महाग्राम में 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जनसंवाद के दौरान लोगों की ओर से जो भी मांगें रखी गई थीं, उन सभी मांगों को इस कार्यक्रम के जरिये पूरा किया जा रहा है। इसमें सड़कें, जलघर, नहर, नाले, बिजली घर, पुल, स्वास्थ्य संस्थाएं, स्कूल व कॉलेज शामिल हैं। सभी परियोजनाएं प्रदेश में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा व पर्यटन से जुड़ी हैं।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम से पहले ऑनलाइन माध्यम से परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के 9 कार्यक्रम किए जा चुके हैं। मंगलवार के कार्यक्रम को मिलाकर सरकार अब तक कुल 24,221 करोड़ रुपये की लागत से 2891 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर चुकी है।
एक हजार रुपये देकर गरीबों को मिलेंगे भूखंड
सीएम सैनी ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों को आवास उपलब्ध के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का विस्तार पोर्टल लांच किया। इस योजना के माध्यम से भूमिहीन गरीबों को गांव के अंदर 100 गज के प्लॉट और महाग्राम के अंदर 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को मिलेगा। इसके तहत केवल एक हजार रुपये के एकमुश्त भुगतान पर भूखंड आवंटित किया जाएगा। आवंटन पत्र जारी होने के दो साल के भीतर विकसित भूखंड का भौतिक कब्जा दिया जाएगा। दो साल में भौतिक कब्जा न मिलने पर लाभार्थी को मुआवजा दिया जाएगा।
भर्ती रोको गैंग के मंसूबे नहीं पूरे होने देंगे : सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2014 से पहले नौकरियों में क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था अब भाजपा सरकार में बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरी दी जा रही है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने बिचौलियों की दुकानें बंद करवा दी हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
रक्षाबंधन पर 51 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक को 1111 का शगुन देंगे सीएम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रक्षाबंधन पर प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक को 1,111 रुपये का शगुन देंगे। 19 अगस्त को को त्योहार के दिन राशि वितरित करने के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा में कुल 51 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक हैं। इनमें 23,486 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 489 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 21,732 सहायक कार्यरत हैं।
[ad_2]
Haryana: प्रदेश वासियों को 3400 करोड़ की 600 परियोजनाओं की सौगात, 220 का उद्घाटन 380 का शिलान्यास