Haryana: पुरानी हवेली को तोड़ने पर मिले तीन ग्रेनेड, झाड़ियों और तालाब में फेंके; पुलिस ने चलाया सर्च अभियान Latest Haryana News

[ad_1]

जिले के गांव छपार में पूर्व फौजी मोलू राम की करीब 150 साल पुरानी हवेली को तोड़ने के दौरान तीन ग्रेनेड मिलने और बाद में इन्हें तालाब व पीएचसी के समीप झाड़ियों में फेंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को दादरी सदर थाना पुलिस और रेवाड़ी से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने गांव छपार में करीब दो घंटे तक झाड़ियों व तालाब में ग्रेनेड को ढूंढने के लिए अभियान चलाया। वहीं, सिंचाई विभाग ने तालाब से पानी की निकासी के लिए मोटरें लगवा दी हैं। पानी की निकासी के बाद दोबारा अभियान चलाया जाएगा।

रविवार को जांच अधिकारी एवं दादरी सदर थाना प्रभारी एसआई सतबीर सिंह के नेतृत्व में टीमें गांव छपार में पहुंची। यहां टीमों द्वारा झाड़ियों को श्रमिकों की मदद से कटवाकर जांच की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद टीमें जोहड़ के समीप पहुंची। तालाब में पानी होने के कारण सर्च अभियान के दौरान कोई सफलता नहीं मिली। पानी का स्तर कम होने पर दोबारा अभियान चलाया जाएगा।

श्रमिक से पत्थर फेंकवा कर देखा

काफी देर तक अभियान चलाने के बावजूद कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पर पुलिस ने उस श्रमिक से ग्रेनेड के वजन जितना पत्थर झाड़ियों में फेंकवा कर देखा, जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि आखिर ग्रेनेड झाड़ियों में कितनी अंदर तक गया होगा। श्रमिक ने बताया कि वह यहां पर पिलर को तोड़ कर लोहा निकाल रहा था, उसी दौरान उसे ग्रेनेड जैसी कोई वस्तु दिखाई दी, जिस पर उसने उसे उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया।

[ad_2]
Haryana: पुरानी हवेली को तोड़ने पर मिले तीन ग्रेनेड, झाड़ियों और तालाब में फेंके; पुलिस ने चलाया सर्च अभियान