{“_id”:”678e1979fd10913aff0aa4cc”,”slug”:”migrant-worker-beaten-to-death-in-kurukshetra-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: पीट-पीट कर प्रवासी मजदूर की हत्या, करीब 15 साल से कुरुक्षेत्र में मजदूरी कर रहा था रणजीत सिंह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक – फोटो : संवाद
विस्तार
एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बिहार के दरभंगा जिला के बहादुरपुर के रहने वाले करीब 35 वर्षीय सिंह यादव के रूप में हुई है। लठों से लैस हमलावरों मृतक के चार साथी बचकर भाग निकले। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। रणजीत पर लाठियां बरसाने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पांच से छह लोग शामिल है। फिलहाल पुलिस ने किसी के खिलाफ ममला दर्ज नहीं किया है।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र में ही मिठाई की दुकान पर काम करने वाले कमलेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका भाई रणजीत यादव उर्फ लालू वर्ष 2009 से कुरुक्षेत्र में एक मार्बल की दुकान पर मजदूरी करता था। गत रात करीब साढ़े 12 बजे वह अपने चार अन्य साथियों के साथ गाड़ी खाली करने के बाद पैदल ही अपने कमरे की ओर जा रहा था। वीआईपी रोड पर स्थित ब्रह्मा चौक के समीप उनके पीछे लठों व रॉड से लैस पांच से छह नकाबपोश युवक दो बाइक पर सवार होकर आए और हमला करने लगे।
उनसे डरकर बाकी चारों भागने में कामयाब हो गए जबकि रणजीत के पांव में चोट के चलते वह लड़खड़ाकर गिर गया। तभी हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। वह गुहार लगाता रहा लेकिन हमलावर उस पर वार करते रहे। जब वह बेसुध हो गया उसके बाद भी उस पर कई वार किए। उसके साथियों ने दूसरे पहचान के मजदूरों को घटना की सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे और रणजीत को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया तो उसने अंबाला के समीप बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
हमलावरों के इरादे को देख हर कोई दंग
वायरल वीडियो में हमलावर रणजीत यादव पर ताबड़तोड़ वार कर रहे है। वह बेहोश भी हो जाता है, जिसके बाद भी हमलावर उस पर लाठियां बरसाते है। यह वीडियो वायरल भी हुआ, जिसे देख हर कोई दंग रह गया।
सरकार से आर्थिक मदद की गुहार
कमलेश, संजय, रामबहादुर सहित अन्य प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उसके भाई रणजीत के दो लड़के व एक लड़की है, जो बिहार में ही रहते हैं। वही इन बच्चों का एकमात्र सहारा था। ऐसे में सरकार को न केवल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए बल्कि मजदूरों के काम करने का समय भी तय करना चाहिए। यहीं नहीं उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। इस तरह की वारदात से सभी मजदूरों में भय का माहौल है।
[ad_2]
Haryana: पीट-पीट कर प्रवासी मजदूर की हत्या, करीब 15 साल से कुरुक्षेत्र में मजदूरी कर रहा था रणजीत सिंह