in

Haryana: पीट-पीटकर हत्या का मामला; साबिर मलिक के पांच अंगों पर चोट, सिर की चोट बनी मौत का कारण Latest Haryana News

Haryana: पीट-पीटकर हत्या का मामला; साबिर मलिक के पांच अंगों पर चोट, सिर की चोट बनी मौत का कारण  Latest Haryana News

[ad_1]


आरोपियों को न्यायालय में पेश करने ले जाती बाढड़ा थाना पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के चरखी दादरी में पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर मलिक हत्याकांड मामले में बाढड़ा थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहां से पांचों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं, साबिर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस के पास आ चुकी है। इसमें शरीर के पांच अंगों पर चोट की बात सामने आई है। मौत का कारण सिर में लगी चोट है।

Trending Videos

हत्याकांड के आठ आरोपियों को पुलिस अब तक काबू कर चुकी है। दो नाबालिग आरोपियों को पुलिस बाल सुधार गृह जबकि एक अन्य आरोपी को जेल भेज चुकी है। वहीं, हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के और एक आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया था।

रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने सोमवार को पांचों आरोपियों अभिषेक उर्फ शाका, रविंद्र उर्फ कालिया, मोहित, मोहित बिरही व साहिल उर्फ पप्पी को सोमवार को दोबारा न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय के आदेश पर पांचों आरोपियों को जेल भेजा गया।

वहीं, सूत्रों की मानें तो रिमांड पर लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक एंबुलेंस, एक बाइक और पांच डंडे बरामद किए। दोनों वाहन और डंडे हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए थे। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात करें तो इसमें साबिर मलिक के पांच अंगों पर चोटें मिली हैं। उसके सिर, गर्दन, कूल्हों, पैर व आंख के पास डंडों से वार किए गए थे। सिर में लगी चोट के कारण साबिर की मौत हुई।

यह है पूरा मामला

27 अगस्त को हंसावास खुर्द में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों में हंगामा हुआ था। वहां पहुंचे युवाओं का आरोप था कि प्रवासी परिवार संरक्षित पशु का मांस खाते हैं। इस आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों पक्षों को थाने ले गई थी। उसके कुछ देर बाद कुछ युवकों ने साबिर मलिक को कबाड़ बेचने के बहाने बुलाया और उसकी डंडों से पिटाई की। कुछ घंटे बाद ही साबिर मलिक का शव भांडवा गांव के पास से बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

एसपी बोलीं : अभी और गिरफ्तारी होनी बाकी, बाद में करेंगे खुलासा

साबिर मलिक हत्याकांड के तूल पकड़ने पर सोमवार को चरखी दादरी एसपी पूजा वशिष्ठ ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि पहले दिन से ही इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अभी और गिरफ्तारी भी होनी है। इसका हवाला देकर उन्होंने इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी साझा करने से इन्कार कर दिया। एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।

[ad_2]
Haryana: पीट-पीटकर हत्या का मामला; साबिर मलिक के पांच अंगों पर चोट, सिर की चोट बनी मौत का कारण

Haryana: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दीवार और फर्श पर खून, मां का शव फंदे से लटका और बेटा पास में मृत पड़ा था  Latest Haryana News

Haryana: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दीवार और फर्श पर खून, मां का शव फंदे से लटका और बेटा पास में मृत पड़ा था Latest Haryana News

VIDEO : करनाल के कर्ण स्टेडियम के वरिष्ठ बैडमिंटन कोच हैं नितेश, पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने पर मनाई खुशी Latest Haryana News

VIDEO : करनाल के कर्ण स्टेडियम के वरिष्ठ बैडमिंटन कोच हैं नितेश, पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने पर मनाई खुशी Latest Haryana News