in

Haryana: पहले प्रेमिका की हत्या की फिर फंदा लगाकर दी जान, होटल के कमरे में लगाया फंदा Latest Haryana News

Haryana: पहले प्रेमिका की हत्या की फिर फंदा लगाकर दी जान, होटल के कमरे में लगाया फंदा Latest Haryana News

[ad_1]


पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नए बस अड्डे के समीप एक होटल के कमरे में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद युवक ने चुन्नी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Trending Videos

मृतक युवक की शिनाख्त कमलदीप सिंह (27) निवासी गुमयारा गांव जिला मुक्तसर साहिब पंजाब के रूप में हुई । युवती (23) अंबाला जिले की रहने वाली थी, जो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमए कर रही थी तथा कुवि हॉस्टल में रहती थी। घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 10 बजे दोनों नए बस अड्डे के निकट एक होटल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 204 में रुके थे। शनिवार सुबह 11 बजे तक दोनों बाहर नहीं आए तो होटल कर्मी को कुछ शक हुआ, मगर उन्होंने कमरे में जाना उचित नहीं समझा।

शाम को युवती के परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर कई कॉल की, मगर उसने कोई कॉल नहीं उठाई। उसके बाद परिजनों ने कुवि हॉस्टल में अपनी बेटी के बारे में पूछा तो उनको पता चला कि उनकी बेटी हॉस्टल में मौजूद नहीं थी।

वहीं होटल स्टाफ ने कमरे में कोई हलचल न पाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल के रिकॉर्ड से आधार कार्ड लेकर उनके परिजनों को सूचित कर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में होटल का कमरा खुलवाया तो युवती का शव चादर में लिपटा पड़ा था और कमलदीप का शव चुन्नी के सहारे फंदा पर लटका हुआ था।

ऑटो से शव पहुंचाए अस्पताल

पुलिस के मुताबिक युवती के गले पर निशान मिले हैं। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने ऑटो के जरिए दोनों शव को शवगृह पहुंचाया। देर रात तक पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी रही। आज रविवार को दोनों के शव पोस्टमार्टम कराया जाएगा। देर रात तक दोनों के परिजन सेक्टर-सात पुलिस चौकी में मौजूद थे।

[ad_2]
Haryana: पहले प्रेमिका की हत्या की फिर फंदा लगाकर दी जान, होटल के कमरे में लगाया फंदा

 Krishvi, Vandhiyathevan, Sian and Autumn Light please Today Sports News

 Krishvi, Vandhiyathevan, Sian and Autumn Light please Today Sports News

Navdeep’s silver upgraded to gold in men’s javelin throw F41 at Paralympics Today World News

Navdeep’s silver upgraded to gold in men’s javelin throw F41 at Paralympics Today World News