खाप पंचायत
– फोटो : ANI
विस्तार
विनेश फौगाट प्रकरण में प्रदेश की तमाम खापें लामबंद हो गई हैं। रविवार को चरखी दादरी जिले के खेड़ी बूरा स्थित दादा सांगू धाम में सांगवान खाप-40 की अगुवाई में सर्वखाप महापंचायत की गई। इसमें विनेश फौगाट को भारत रत्न देने की मांग उठाई गई। इसके अलावा करीब ढाई घंटे चली महापंचायत में सात प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
महापंचायत की अध्यक्षता सांगवान खाप-40 के प्रधान और दादरी हलके से विधायक सोमबीर सांगवान ने की। महापंचायत में श्योराण खाप-25, फौगाट खाप, हवेली खाप, चिड़िया-5, सतगामा खाप, पंवार खाप, जाटू खाप, श्योराण खाप-52, सांगवान खाप (यूपी), कंडेला खाप, कादयान खाप, सतगामा खाप, देशवाल खाप, नांदल खाप, हुड्डा खाप, राठी खाप, माजरा खाप, अहलावत खाप, अखिल भारतीय किसान सभा, पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
दादरी क्रशर यूनियन के प्रधान सोमबीर घसौला व उपप्रधान लीलू फौजी ने कहा कि विनेश फौगाट को क्रशर जोन की तरफ से ओलंपिक के समान स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। खाप सचिव नरसिंह सांगवान ने कहा कि विनेश को कुश्ती संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलना भारी पड़ गया।
विधायक बोले : विनेश के साथ हुआ षडयंत्र
दादरी विधायक एवं सांगवान खाप-40 के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि विनेश षडयंत्र का शिकार हुई हैं। सांगवान ने आरोप लगाया कि भाजपा कहने को बेटी बचाओ का नारा देती है, लेकिन जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो भाजपा बेटियों को बैकफुट पर लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा देश कैनिया अपनी खिलाड़ी को न्याय दिला सकता है तो 140 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत अपने देश की बेटी के साथ न्याय क्यों नहीं करवा सकता।
ये सात प्रस्ताव किए गए पास
– सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाई जाए। ताकि, भविष्य में किसी और खिलाड़ी के साथ ऐसा न हो। अगर कोई दोषी हो तो उस पर कार्रवाई की जाए।
-देश लौटने पर विनेश फोगाट को राज्य और केंद्र सरकार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता की तर्ज पर नकद राशि और तमाम सम्मान दें।
-10 अगस्त को रोहतक नांदल भवन में सर्वखाप के फैसले के अनुसार विनेश फौगाट को लौटने पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
-सभी खापें जिला स्तर पर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को सभी मांगों के संबंध में ज्ञापन भेजेंगी। जिलास्तर पर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
-सर्वखाप विनेश फौगाट से अपील करती है कि वह कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला तत्काल वापस लें और आगामी स्पर्धाओं की तैयारियों में जुट जाएं।
-विनेश फौगाट के कुश्ती में योगदान को देखते हुए सर्वखाप सरकार से मांग करती है कि होनहार बेटी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाए।
-विनेश फौगाट से समय लेकर रोहतक के नांदल भवन में सामूहिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
Haryana: पहलवान विनेश के पक्ष में उतरी खाप पंचायतें, भारत रत्न देने की उठाई मांग