Haryana: पहलवान बेटियों के समर्थन में आज सोनीपत में महापंचायत, खिलाड़ी जैसा कहेंगे उसी अनुसार लिए जाएंगे फैसले


Mahapanchayat in Sonipat today in support of wrestler daughters

पत्रकारों के बातचीत करते भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए संघर्ष कर रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में रविवार को होने वाली महापंचायत की तैयारियों का किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने जायजा लिया।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की तरफ से आयोजित महापंचायत को लेकर उन्होंने कहा कि पहलवानों के कहने के अनुसार ही बड़े फैसले लिए जाएंगे। चढूनी ने कहा कि गांव मुंडलाना महापंचायत में 20 हजार से अधिक लोग पहुंचेगे। इसके लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया जा रहा है। पंचायत में पहलवानों के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

महापंचायत में हरियाणा के साथ ही पंजाब व उत्तर प्रदेश से भी किसान पहुंचेंगे। पहलवानों के साथ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, नेता जयंत चौधरी, चंद्रशेखर भी आएंगे। पहलवानों की रजामंदी से ही सभी फैसले लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई की रेड कराकर परेशान किया जा रहा है। यह गलत है, इसीलिए इस महापंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को शामिल किया गया है।

सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल व प्रदेश अध्यक्ष अशोक ने बताया कि महापंचायत सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी। महापंचायत में हर वर्ग व हर जाति के लोग शामिल होकर पहलवान बेटियों का समर्थन करेंगे। बेटी पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए उनके कहने के अनुसार लिए गए फैलने में सहयोग करेंगे।

.


What do you think?

Gurugram News: दिल्ली पुलिस में नौकरी के नाम पर साढ़े 23 लाख ठगे

Ambala News: साउथ कोरिया भेजने के नाम पर सवा तीन लाख ठगे